नही चाहिये हम दो हमारे दो की सरकार- ऊषा रानी कोरी


कानपुर। जय जवान-जय किसान कार्यक्रम के अन्तर्गत मझावन रोड-रमईपुर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन स्तर पर मनोनीत किये गये न्याय पंचायत अध्यक्षों का जिला कमेटी की ओर से माल्यार्पन कर उन्हे सम्मानित किया गया। किसान महापंचायत में भारी संख्या में किसान, युवा और कांग्रेसजन शामिल हुए। अपने संबोधन में किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जबरिया थोपे गए कृषि के तीनों काले कानून हमें स्वीकार नहीं सरकार को हर हालत में वापस लेने होंगे। किसान महापंचायत की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष ऊषा रानी कोरी ने कहा आज केंद्र की भाजपा सरकार चंद उद्योगपतियो के लिए कृषि बिल में तीन काले कानूनों को लाकर किसानों को बर्बाद करने की साजिश रच रही है। कृषि के काले कानून दर असल खेती का खून है, इन कानूनों से किसान ,मजदूर और मध्यम वर्ग की जिंदगी तबाह हो जायेगी। मैं बिठूर विधान सभा के अपने सम्मानित साथी कार्यकर्ताओं को आवाहन करती हूँ कि यह उपयुक्त समय है कि किसानों और आम लोगों को बूथ स्तर पर कांग्रेस संगठन का हिस्सा बनाकर वर्तमान सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम करें। जिला प्रवक्ता डा प्रभात मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर किसानों की बर्बादी का बिल लाई है । वे कृषि क्षेत्र में एमएसपी अनुबंध खेती मंडियों को समाप्त करने संबंधी तीनों काले कानूनों का विरोध करते हैं। यहाँ के किसानों को भी  सरकार के विरोध में सड़क पर उतरना चाहिए। किसान महापंचायत के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार बूथ स्तर तक संगठन बनाने का काम कर रही है। कृषि बिल में लाए गये कानून किसानों के हितैषी नहीं है जिसको लेकर बीते तीन माह से देश का लाखों किसान सड़क पर बैठे हैं । कड़कड़ाती ठंड में सरकार द्वारा किए गए अत्याचार के बावजूद हटने को तैयार नहीं है । वक्त आ गया है पूरे देश के किसानो को सड़क पर उतरना चाहिए। आज की किसान महापंचायत में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष ऊषा रानी कोरी जय शंकर द्विवेदी, डा• प्रभात मिश्रा, मदन गोपाल राखरा, रामेन्द्र सिंह मुन्ना भैया, राजू कश्यप एडवोकेट, हीरा लाल निषाद, आनंद प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र चतुर्वेदी, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती आजाद क्षत्रिय, अब्दुल सज्जाद, नागेन्द्र पासवान, किसान नेता प्रिमोहन सिंह, राजीव जैन,हैदर अली,कमल कुशवाहा, कैलाश गुप्ता, नागेन्द्र पासवान,सुनील बाल्मीकि, विकास सोनकर, राम मिलन बाजपेयी,रज्जन प्रजापति, सुधीर मिश्रा, अनिल तिवारी,अजीत पाल, चंद्र पाल शुक्ल, राम सजीवन कोरी, अनूप तिवारी,प्रभा कांत तिवारी, सूरज पाल,राम प्रकाश शुक्ल, अल्कैफ मंसूरी, मोहम्मद तनवीर, रण विजय सोनकर सहित बड़ी संख्या में किसान, युवा और कांग्रेसजन मौजूद रहे।