कानपुर नगर। जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा नवोदय विद्यालय सरसौल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा 12 ,कक्षा 10 तथा लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि मैं जिलाधिकारी कानपुर नगर आलोक तिवारी हूँ । आप लोगो को किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। इस पर उपस्थित बच्चों द्वारा जानकारी दी गई कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कक्षा 12 के बच्चों से पूछा कि उन्हें सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा लगता है, इस पर उपस्थित बच्चों द्वारा उन्हें बताया गया कि उन्हें हिंदी,अंग्रेजी मैथ आदि सब्जेक्ट पढ़ने में बहुत अच्छा लगता है।जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों से कहां की पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है, जिससे शरीर का विकास होता है और बौद्धिक क्षमता बढ़ती है। आपको मन लगाकर पढ़ाई करनी है ।
जिलाधिकारी ने किया नवोदय विद्यालय सरसौल का औचक निरीक्षण
ततपश्चात जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा महराजपुर स्थित अस्थाई गौशाला का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां गायों की संख्या के विषय मे जानकारी की तो उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 79 गाय है तथा खण्ड विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि एक सेड और बनाए जाने का प्रस्ताव डीपीआरओ को भेजा गया जिसके बनने के बाद लगभग कुल 150 गायो को यहां रखा जा सकेगा । जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी गायो को चारे, पानी की कोई समस्या न हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था पहले से ही कर ली जाए तथा उन्हें दवा की कोई कमी न हो इसकी भी व्यवस्था पहले से की जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओ के डॉक्टर प्रतिदिन आए यह सुनिश्चित किया जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय रहनस क्षेत्र सरसौल का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में लगे पौध रोपण को सुरक्षित करने के निर्देश दिए । उन्होंने आज खाने में क्या बना है इसके विषय मे जानकारी की तो उपस्थित अध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि आज दाल, चावल बना था इस पर उन्होंने कक्षा 7 में पढ़ रहे बच्चों से भी पूछा कि आज उन्हें खाने में क्या मिला है उपस्थित बच्चों द्वारा बताया गया कि आज उन्हें दाल, चावल मिला है।उन्होंने बच्चों से जानकारी की कि उन्हें खाना कैसा मिलता है उनके मन का खाना मिलता है कि नहीं, इस पर उपस्थित बच्चों द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें खाना अच्छा मिलता है। उन्होंने उपस्थित बच्चों की उपस्थिति की क्रॉस जानकारी हेतु सभी बच्चों की अटेंडेंस पुनः ली जो उपस्थित रजिस्टर में दर्ज संख्या उपस्थित संख्या के अनुसार मिली। । उन्होंने कक्षा में क्या पढ़या जा रहा है के विषय मे जानकारी की तो बच्चों द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें वायु से सम्बंधित अध्याय पढ़ाया जा रहा था ।इस पर जिलाधिकारी ने सभी बच्चों से पूछा कि वायु में कितने प्रकार की गैस होती है कौन बताएगा इस पर अर्चना ने बताया कि नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, गैस होती है।उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि मेहनत से बढ़ कर कुछ नही है । मन लगाकर पढाई करें । उन्होंने बच्चों से पूछा कि आपको कौन सा खेल पंसद है इस पर लड़को ने क्रिकेट तथा लड़कियों ने बताया कि उन्हें बैटमिंटन खेलना अच्छा लगता है।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नर्वल श्री अमित गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।