कोरोना अभी खत्म नहीं ढिलाई अच्छी नहीं - लखन शुक्ला


राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान कोरोना सचेतकों की टीम ने बिरहाना रोड नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पी एम अस्पताल में कोरोना की जाँच कराने आये मरीजों को को मास्क सोशल डिस्टेंसिंग व साफ सफाई के प्रति जागरूक किया साथ ही फील्ड पर काम करने वाली एएनएम की टीम को भी विशेष प्रशिक्षण दिया  लखन शुक्ल मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर कोरोना सचेतक  एवं अनिल यादव लैब टेक्नीशियन ने अलग अलग टीम में लोगो को जागरूक किया जागरूकता अभियान के बाद एएनएम की एक बैठक बिरहाना रोड स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में की गई लखन शुक्ल ने बताया कोविड धनात्मक  मरीजों के परिजनों को अपनी जाँच कराये के प्रति जागरूक करे कोरोना की  बेव अभी भी चालू है सभी को जागरूक रहने की जरूरत है  ऐसे समाज हित के कार्य में लगे युपीएसडीएमए की कोरोना सचेतकों की टीम को  मयूर ग्रुप द्वारा वालिंटियर को मास्क, ग्लब्स , कैप व सेनिटाइज उपलब्ध कराया गया कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कोरोना से बचाव हेतु यह भी आवश्यक है कि सार्वजनिक स्थान पर न थूके इससे भी इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है इस अवसर पर  लखन शुक्ला अनिल यादव मनोज योगेश अमन माधुरी पूजा रेखा संध्या अमरावती मनु बाजपेई सीमा वर्मा आंशी शुक्ला नेहा कश्यप दृष्टि शर्मा नितिन शर्मा नितिन सिंह धीरज सोनी आदि उपस्थित रहे।