गरीब नवाज़ ने लोगों को सही रास्ते पर चलने के लिए जो बातें बताई हैं वो सुनहरे अक्षरों में लिखने के काबिल हैं :अशरफी


कानपुर , ख्वाजा गरीब नवाज़ का मिशन लोगों के कम आना समाज सेवा करना भूको को खाना खिलाना मजबूरो का सहारा बनना यतीमो गरीबों पर मेहरबानी करना था आपका ये मिशन आज भी पुरे हिन्दुस्तान की खानकाहो से जारी है उक्त विचार मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना व  राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया गरीब नवाज़ काउन्सिल ने आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के तत्वाधान कुरियाँ में आयोजित जश्ने गरीब नवाज़ में व्यक्त किये उन्हों ने कहा ख्वाजा गरीब नवाज़ ने लोगों को सही रस्ते पर चलने क लिए जो बातें बताई हैं वो सुनहरे अक्षरों में लिखने के काबिल हैं जैसे कमजोरों की मदद करना यतीमो बे सहारो का सहारा बनना भूकों को खाना खिलाना बड़ा नेकी का काम है नेको का साथ नेकी से बेहतर है बुरो की सनगत भी बुराई है सदका करने वाला अल्लाह के करीब होता है सखी इन्सान को अल्लाह पाक पसंद फरमाता है ये वो बातें है जिस को अपना कर कामयाब हो सकते हैं  मौलाना सुहैब मिसबाही और मौलाना कासिम अशरफी ने भी विचार व्यक्त किये ! इस से पूर्व जलसे का आरंभ कुरान ए पाक से मौलाना महमूद हस्सान अख्तर अलीमी ने किया संचालन हाफिज नियाज़ अशरफ़ी ने किया हदया ए नात व मन्क़बत खुर्शीद आलम,कारी मो.अहमद अशरफी,हाफिज हशमतुल्लाह ने पेश किये ! सलातो सलाम मुल्क और आलम ए इस्लाम की  तरक्की व खुशहाली,अमनो अमान के लिए दुआएं की गयीं तबर्रुक बाँटा गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सगीर आलम,खलील अहमद,अब्दुल हमीद, मो.इस्माईल मो.रिज़वान,मो.बशीर,मो.जमाल,मो.कमाल,बब्लू,मो.साबिर,चमन,मो.जिब्रील,चाँद बाबू,अफसर अली, मो.शमीम, मो.रेहान आदि उपस्थित थे