शिक्षकों, कर्मचारियों के लिए डेथ वारंट है सरकार का नया शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक:कुलदीप यादव


कानपुर,आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उप्र के पदाधिकारियों की बैठक संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता में पं परमानंद स्कूल श्याम नगर कानपुर मे सम्पन्न हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि सरकार की ओर से विधानमंडल में शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक लाया गया है वह प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए डेथ वारंट है इस शिक्षक विरोधी शिक्षा सेवा अधिकरण के माध्यम से न केवल सेवा संबंधी सभी मामलों में शिक्षकों के उच्च न्यायालय में जाने पर रोक लगाई जा रही है, बल्कि संविधान के अनुच्छेद 226 में दिए गए शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मूल अधिकारों का भी हनन किया जा रहा है संगठन इसको कत्तई बर्दाश्त करेगा श्री यादव ने आगे कहा कि संगठन जल्द ही एक बडे आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर आंदोलन की शुरुआत करेगा और सरकार को चेताने का प्रयास करेगा कि शिक्षक की गोद मे निर्माण और प्रलय दोनो पलते है। बैठक में प्रमुख रूप से संगठन के प्रांतीय संयोजक विजय प्रताप सिंह, सुनील बाजपेई, रमाकांत कटियार, शशी बाजपेई, चंद्रभान कटियार, अशोक त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, महेश बाबू, जसजीत कौर, ताराचंद वर्मा, संजय तिवारी, चंद्रजीत यादव, जीतेंद्र सिंह, केके निगम, राकेश शुक्ला, हरिराम कटियार,आर सी मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।