आज तहारत मंच के तत्वाधान में बाबू पुरवा स्थिति न्यु एरा कान्वेंट में एक सेमिनार करने के बाद सफाई जागरूकता रैली से निकाली गई जो बाबू पुरवा के विभिन्न मार्गों से निकाली गई । सेमिनार की अध्यक्षता दादा मियां दरगाह बेकन गंज के सज्जादा नशीन सय्यद अबुल बरकात नजमी ने की । रैली सिद्दीक़ फैजे आम इंटर कालेज के प्रिंसिपल मोईनुल इसलाम के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें शहर के संभ्रांत व्यक्तियों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर कहा गया कि हमारी मान्यता है कि सफाई आधा ईमान है ,इस लिए हमारा फर्ज है कि हमारे घर और मोहल्ले साफ़ रहें , अतः तहारत मंच के तत्वाधान में सन 2010 से सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके आजकल समाज में गंदगी का का वातावरण बढ़ता जा रहा है लेकिन सफाई के प्रति समाज का बड़ा हिस्सा उदासीन रहता है कुछ गंदगी तो हम इस तरह फैलाते हैं कि हमें गंदगी फैलाने का एहसास भी नहीं होता मौजूदा दौर में प्लास्टिक गंदगी की सबसे बड़ी वजह बन गई है , यह नालियों को जाम कर देती है , और अगर इसे जलाया गया तो यह और भी नुकसानदेह हो सकती है , तहारत मंच इन्हीं बिंदुओं पर आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता है ताकि हमारे समाज से गंदगी दूर होकर सफाई का वातावरण बन सके और स्वस्थ समाज की स्थापना हो सके, हम आप से गुज़ारिश करते हैं कि आप निम्न लिखित बातों पर अमल करें।
(1) अपने घर में कूड़ेदान , डस्टबिन का प्रयोग करें ।
(2) घरों की छतों और छज्जौं से कूड़ा-करकट कतई न फेकें ।
(3) कूड़ेदान , डस्टबिन का कूड़ा करकट सुबह सफाई कर्मी के आने से पहले कूड़ा डाले जाने के स्थान पर डालें ताकि कूड़ा समय से उठ जाए और हमारा मोहल्ला साफ सुथरा रहे
(4) नापाकी में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को खुलेआम सड़क पर मत फेंकें क्योंकि आवारा जानवर इसे नोच कर गंदगी फैला देते हैं
(5) बच्चों के पैम्पर सड़क पर मत फेकें क्योंकि यह गंदगी पैरों में लगकर हमारे घरों तक आ जाती है
(6) प्लास्टिक के थैलों का कम से कम प्रयोग करें बाजारों में अपना सामान लेने के लिए कपड़े का झोला लेकर जाएं
(7) बाजारों में दुकानदार प्लास्टिक की सुतली सड़कों पर फेंक देते हैं यह लोगों के पैरों में फंस जाती हैं इसमेें फंसकर लोग मुंह के बल गिर पड़ते हैं दुकानदार प्लास्टिक के सुतली को अपने कूड़ेदान में डालें या कम से कम सुतली को कैंची से काट दे ताकि कोई व्यक्ति मुंह के बल ना गिरे और किसी तरह का कोई नुकसान ना हो
(8) मेनहोल और नालियों में पॉलिथीन और किसी प्रकार का कूड़ा ना फेंके
(9) शादी विवाह के अवसर पर प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के गिलास प्लेट और अन्य प्रकार की सामग्री को सड़कों पर बीच में मत फेंके
(10) नालियों के ऊपर दुकानदार अपना तखत ना लगाएं जिससे सफाई कर्मी को नाली की सफाई करने में दिक्कत न हो (11) होटल अस्पताल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पान मसाला खाकर मत थूकें
आइए हम सब अहद करें कि तहारत मंच की इस सफाई मुहिम में सहयोग करेंगे ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। सफाई जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन अकील अहमद शानू ने किया। सफाई जागरूकता रैली में सैयद अबुल बरकात नजमी सज्जादा नशीन दरगाह हजरत दादा मियां बेकन गंज , मोईनुल इस्लाम प्रिंसिपल सिद्दीक़ फैज ए आम इंटर कॉलेज , बहार अहमद , अकील अहमद शानू कन्वीनर दक्षिण क्षेत्र , शाह आलम , मोहम्मद ताहिर खान , नौशे खां , मोहम्मद इरफान , मोहम्मद शाहिद , मोहम्मद फैसल आफताब आलम ,मो इसरार , नफीस अहमद नूरी , अकी़ल उर रहमान , तौहिद आलम बरकाती , सैयद इंतजार हुसैन एडवोकेट , सरदार लकी सिंह , संजीव मेहरा , मोहम्मद आसिफ खां , अब्दुल वहीद खां ने भाग लिया।