ईपीएस 95 संघर्ष समिति कानपुर मंडल की बैठक सम्पन्न


कानपुर, ईपीएस 95 संघर्ष समिति कानपुर मंडल की बैठक रावतपुर बस स्टेशन पर की गई बैठक में कानपुर मंडल के अंतर्गत जाने वाले क्षेत्रों झांसी इटावा औरैया फर्रुखाबाद बांदा फतेहपुर उन्नाव आदि से भारी संख्या में ईपीएफ पेंशनर्स उपस्थित हुए मंडल के अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय स्तर के नेताओं व सांसद हेमा मालिनी द्वारा प्रधानमंत्री से उनके द्वारा पेंशन वृद्धि हेतु आश्वासन दिए जाने पर हमारे सभी सदस्यों ने यह उम्मीद लगा रखी थी कि संभवत फरवरी 2021 के बजट में वित्त मंत्री द्वारा पेंशन वृद्धि की आवश्यक ही घोषणा की जाएगी परंतु उनके द्वारा वृद्धि के संबंध में घोषणा करने पर देशभर के लगभग 65 लाख  पेंशनर्स के घरों में निराशा हुई फिर भी राष्ट्रीय स्तर के नेताओं द्वारा बराबर प्रयास जारी है सचिव वीरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि हम सफलता के बहुत निकट हैं ऐसे समय मैं जिन्होंने इमारत रखी है उनके द्वारा रखा कर जाए ऐसा हम चाहते हैं! इस अवसर पर सुंदर लाल पांडे शिव शंकर एचपी शुक्ला डी एन शुक्ला रामप्रकाश गुप्ता जय रूप सिंह परिहार सहायक कृपाशंकर शुक्ला अब्दुल रऊफ चंद्रप्रकाश नदीम अहमद धर्मपाल सिंह राम गंगी आदि लोग मौजूद रहे।