दूधिये का शव पेड़ से लटका मिला, हत्यारोपी को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही जांच

कानपुर । जिले के ग्रामीण सर्किल स्थित साढ़ थाना क्षेत्र में दूध का काम करने वाले युवक का शव पेड़ से फांसी पर लटका मिला। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने रुपये लेकर शराब ठेके में साझेदारी न देने का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। इस बीच मृतक के परिजनों ने हत्यारोपी को पकड़कर पीट दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

साढ़ के कुढ़नी गांव में रहने वाले बजरंगी दूध का काम करते थे। दूध का काम करने वाले बजरंगी को शराब ठेके में पार्टनरशिप दिलाने के नाम पर 1.75 लाख रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद ठेके में साझेदारी न बनाए जाने व रुपये न लौटाने को लेकर बजरंगी व सूरज के बीच पूर्व में कई बार विवाद हो चुका था। बीती रात को बजरंगी दूध डेरी जाने की बात कहकर घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार को गांव के बाहर ग्रामीणों ने पेड़ से शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। इस बीच मृतक की शिनाख्त लापता बजरंगी के रुप में होने पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पूछताछ की।

मृतक के भाई ने बताया कि सूरज उर्फ भूरा ने भाई से और ठेके पर साझेदारी की बात कहकर  एक लाख 75 हजार रुपये ले लिए थे। भाई के मुताबिक बीती रात भी बजरंगी सूरज के पास शराब की दुकान गया था। इसके बाद से ही लापता था।

परिजनों ने सूरज पर उसकी हत्या का आरोप लगा हंगामा करना शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों संग सूरज को पकड़कर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। सीओ घाटमपुर गिरीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।  रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।