पीस पार्टी प्रदेश प्रभारी कानपुर आगमन पर गंगा पुल पर भव्य स्वागत

2022 के चुनाव में बिना पीस पार्टी की भागीदारी में किसी सरकार नहीं बनेगी

कानपुर , पीस पार्टी प्रदेश प्रभारी मो0 इरफान के कानपुर नगर आगमन पर गंगा पुल पर स्वागत किया गया इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उ0 प्र0 के होने वाले 2022 के चुनाव में बिना पीस पार्टी की भागीदारी के किसी की सरकार नही बनेगी। साथ ही पीस पार्टी भागीदारी होने पर प्रदेश में व्याप्त अराजकता, महंगाई, उत्पीड़न, बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं का पीस पार्टी समापन करेगी। आगे कहां  कि  संगठन को मजबूत करने हेतु जिलाध्यक्ष कानपुर नगर आमिर हसन को कानपुर मनोनीत किया गया है आशा करता हूं  कि आने वाली विधानसभा चुनाव में कानपुर की समस्त विधानसभाओं को मजबूत कर प्रत्याशियों को पीस पार्टी विजय बनाने का कार्य करेगी।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अफरोज बादल ने उ0 प्र0 सरकार को आढ़े हाथों लेते हुये उसे हर मौर्चे पर विफल बताया तथा 10 फरवरी 2021 को लखनऊ में होने वाली प्रदेश स्तरीय ओलमा कान्फ्रेन्स को प्रदेश सरकार के इशारे पर लखनऊ जिला प्रशासन ने कान्फ्रेन्स को निरस्त कर लोक तंत्र के गला घोंटने का काम किया लेकिन पीस पार्टी सरकार के इस फैसले से और मजबूत हुई है। पीस पार्टी का मिशन जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पीस पार्टी के कार्यकर्ता हर स्तर तक कर रहे हैं तथा अब हमारे और होसले बुलन्द हुये हैं तथा अब प्रत्येक जिला स्तर पर ओलमा कान्फेन्स आयोजित कर प्रदेश व संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगी तथा हर वर्ग व हर समाज को जोड़ने का काम पीस पार्टी करेगी।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 'जय जवान जय किसान' को आमने सामने लाखड़ा किया है जो उचित नही है। भारत एक कृषि प्रधान देश है। हमारे लिये जय जवानजय किसान दोनों अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। लेकिन केन्द्र सरकार ने देश के अन्नदाता किसानों को काला कानून थोप कर किसानों को स्वयं भुखमरी पर ला खड़ा किया है और तमाम किसानों ने आर्थिक तंगी व सरकार के गलत नीतियों के कारण आत्महत्यायें की हैं जो निन्दनीय हैं। पीस पार्टी इसकी निन्दा करती है। पीस पार्टी समाज के हर वर्ग जिसको अभी तक इंसाफ नही मिला उसके लिये हर संभव प्रयास व लड़ाई लड़ने का कार्य कर रही है तथा किसानों के साथ पूरी तरीके से
खड़ी है वार्ता में शामिल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अफरोज बादल प्रदेश प्रभारी इंजीनियर मो0इरफान प्रदेश सचिव /जिला प्रभारी अकीलुर्रहमान, जिलाध्यक्ष कानपुर नगर आमिर हसन,जिलाध्यक्ष कानपुर देहात नफीस अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष मो0 नासिर खां,स्वागत करने वालों में परवेज आलम, मो0 इमरान कुरैशी, इकराम खान, शन्नो बेगम, सरवत आलम, सूफी असलम मिया, इश्तियाक अहमद, गुलफाम खान, सै0 मो0 आकिल आदि उपस्थित थे।