एनएसएस स्वयं सेवको को दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण


कानपुर- जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण कानपुर द्वारा डीजी कालेज एनएसएस कैडेटों को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस ने दिया संयोजन बताया घायल व्यक्ति की सहायता करना सबसे पुनीत कार्य है हम सबको इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए यदि कोई एक्सीडेंट में या आपदा में घायल होता है तो हमको उसकी मदद करनी चाहिए  किसी घटना दुर्घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है घायलों के मरने का सबसे बड़ा कारण समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे सबसे पहले रक्तस्राव को रोके रक्तश्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया सी पी आर द्वारा कृतिम श्वांस के माध्यम  से जीवन बचाने के तरीके सिखाया जिसमे कैडेट नाज पर सी पी आर के माध्यम से हृदय गति के मरीजों को कृतिम श्वास इलेक्ट्रिक अटेक  बर्न एसिड बर्न में प्राथमिक उपचार का डेमो दिया गया प्राथमिक उपचार में तिकोनी पट्टी का महत्व व उसके प्रयोग का डेमो दिया प्रशिक्षण के दौरान कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी गई लखन शुक्ला ने टू हैंडसीट थ्री हैंडसीट तथा फोर हैंडसीट द्वारा रेस्कू कर घायल को ट्रांसपोर्ट करने का डेमो दिया गया कोरोना से बचाव हेतु मास्क सोशल डिस्टेंसिंग व साफ सफाई पर जोर दिया।