आज़ाद को भारत रत्न दिलाने के लिए भारतीय आज़ाद मंच ने शुरू किया अभियान


कानपुर, महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को लेकर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा  अगुवाई में शहीद नमन यात्रा का हुआ आयोजन किया गया।जो गल्लमण्डी नौबस्ता से प्रारम्भ होकर आजाद  की जन्मस्थली बदरका उन्नाव होते हुए आरफेक्ट(आज़ाद पार्क) प्रयागराज में सम्पन्न होंगी।यात्रा का लोगों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने बताया कि शहीद (शेर-ए-हिन्दुस्तान) चंद्रशेखर आजाद के जीवन को मानव के मानस पटल पर जीवित रखने के लिए आजाद के आगे कोई भी सम्मान छोटा है मगर भारतीय संस्कृति और देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर को भारत रत्न मिलना चाहिए। अभी तो हम ने सिर्फ पात्रचार द्वारा ही राष्ट्रपति ,भारत सरकार को अवगत कराया है।शहीद नमन यात्रा द्वारा हम उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण देश के लोगों के बीच जाकर चन्द्रशेखर आज़ाद को भारत रत्न से सम्मानित कराने तक जनआंदोलन करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी,प्रदेश मंत्री आदित्य साहू,जिला अध्यक्ष पंकज तोमरप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,अखिलेश साहू,क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश साहू,गौरव यादव, शिवम शुक्ला,जिला मंत्री गौरव गुप्ता,शिव प्रताप,राहुल,कुलदीप,गोपाल पाण्डेय जी,ओम प्रकाश,बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए!