जौहर एसोसिएशन ने उन्नाव हत्याकांड पर जताया आक्रोश निकाला कैन्डिल मार्च

कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के पूर्व नगर सचिव मोहम्मद ईशान के संयोजन में चमनगंज स्थित सईदाबाद चौराहे पर कल उन्नाव मे घटित तीन बच्चियों के साथ हत्या की जघन्य घटना की निंदा करते हुए मृतक दोनों बच्चियों को नम आखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी कैन्डिल जलाकर मौन रखा, इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है बेटियां सुरक्षित नही है यहां की सरकार अपनी नैतिकता भूल चुकी है और केवल दमन, हत्या, लूट, बलात्कार के अवसर खुले हैं। आने वाला समय प्रदेश की सरकार को उसकी असली जगह याद दिलाएगी। 

कैन्डिल मार्च में प्रमुख रूप से संयोजक मोहम्मद ईशान, अजीज़ अहमद चिश्ती, फैसल मंसूरी, इदरीस अहमद, मोहम्मद मुबीन, शादाब खान, राहुल वर्मा, फरमान अली, मोहम्मद अनस,आदिल कुरैशी,सैय्यद सुहेल, मोहम्मद सरफराज, पप्पू, शमशाद, कलीम, तौसीफ, जाने आलम, शहनावाज आलम, मोहम्मद आसिफ, अबरार अहमद आदि मौजूद रहे