कानपुर । अपर जिलाधिकारी (नगर) अतुल कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग तथा उद्यमिता विकास प्रोत्साहन केन्द्र के अन्तर्गत “जिला उद्योग बन्धु” की बैठक की।
बैठक में दादा नगर से विजय नगर को आने वाले पुल के सर्विस लेन के चौड़ीकरण के कार्य को गन्दे नाले पर पायलिंग व रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य शीघ्र निर्धारित अवधि में कराये जाने के लिए लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिये। उन्होंने को—आपरेटिव स्टेट के मुख्य मार्ग पर लगे इन्टर लाॅकिंग खडंजे का कार्य मार्च, 2021 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। पनकी साइट-1 में नहर पुल से लेकर सीटीआई चौराहे तक दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाकर वृक्षारोपण उद्यमियों के सहयोग से कराये जाने की तैयारी करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधीशाषी अभियन्ता को दिये। दादानगर से सीटीआई तक नहर कोठी की सिल्ट जो सड़क पर पड़ी है, उसको हटाने के लिए 15 दिनों में सिंचाई विभाग को निर्देशित किया।
एडीएम सिटी ने पनकी अद्यौगिक क्षेत्र में साइट-3 में पाॅलीथीन एवं बैटरी के अवशेष जलाये जाने को रोकने के लिए प्रदूषण नियन्त्रण विभाग के अधिकारी को ऐसा कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इस कार्य में उद्यमियों ने पूर्ण सहयोग किये जाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अद्यौगिक क्षेत्र चकेरी फेस-2 में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने के संबंध में सीडा के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। जाजमऊ स्थित सीवेज व टेनरी उत्प्रवाह को अलग किये जाने की कार्यवाही के लिए गंगा प्रदूषण नियन्त्रण इकाई, उ0प्र0 जल निगम को पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने दादा नगर मुख्य मार्ग, मलिक पेट्रोल पम्प के पास जाम की समस्या के समाधान के लिए ट्रैफिक विभाग को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। पनकी साइट-2 में एकत्र कूड़ा को हटाये जाने के निर्देश नगर निगम के जोनल अधिकारी को दिये। बैठक में उन्होंने भौंती क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति कार्य में और अधिक सुधार किये जाने के निर्देश दिये, ताकि उद्यमियों को परेशानी न हो। उन्होंने नगर निगम से संबंधित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए नगर आयुक्त व उद्यमियों की बैठक भी कराने के लिए उद्योग विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।
बैठक में उपायुक्त उद्योग विकास सिंघल, उपायुक्त जीएसटी सुरेन्द्र सिंह सहित उद्यमी मनोज बंका, बृजेश अवस्थी पीआईए, शिव कुमार गुप्ता, दिनेश बरासिया आईआईए, सतीश प्रकाश, सहायक आयुक्त उद्योग एस.पी. यादव के साथ अन्य उद्यमी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।