कानपुर:नबी करीम अलैहिस्सलाम पर नबूव्वत का सिलसिला खत्म होने के बाद अल्लाह पाक ने दीने इस्लाम की इशाअत व तब्लीग का सेहरा वलियों के सर पर रखा अब इन वलियों को भी अल्लाह रब्बुल इज्जत ने मुख्तलिफ खूबियों से नवाज़ा बात की जाए ख्वाजा गरीब नवाज़ की तो अल्लाह ने आपको बहुत सी खूबियों से नवाज़ा आपकी जाहिरी जिन्दगी से अब तक का यह मामला है कि आपके आस्ताने से कोई साईल खाली नही लौटता और यह सिलसिला ता क़यामत जारी रहेगा यही वजह है कि अब तक बादशाहे वक्त भी वहाँ साईलो की कतार मे नजर आते हैं इन ख्यालात का इज़्हार तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम अजीतगंज मे हुए जशने गरीब नवाज़ के तीसरा जलसे मे मौलाना मोहम्मद इरफान क़ादरी ने किया क़ारी सलाहुद्दीन अज़हरी की सरपरस्ती व तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफरी की सदारत मे हुए जलसे को मौलाना ने आगे कहा कि आपकी उम्र अभी 15 साल की थी कि वालिद का साया सर से उठ गया उनके दुनिया से जाने के बाद विरासत मे आपको एक बाग मिला जिसमे एक पनचक्की भी थी आपने उस बाग की निगहबानी शुरू कर दी दरख्तो को पानी देने और फल उगाते उससे जो आमदनी होती उसको जरिया माश बना लेते एक बार आप रोज़ की तरह दरख्तों को पानी दे रहे थे कि एक सफेद दाढ़ी वाले बुज़ुर्ग आए आपने उनके साथ बड़ी इज्जत के साथ पेश आए ताज़ा अंगूर का एक हिस्सा पेश किया आपके उस अदब से वह बुजुर्ग बहुत खुश हुए और जेब से एक सूखी रोटी का टुकड़ा निकालकर दिया और कहा इसे खालो आपने तबर्रूक जानकर खा लिया खाते ही आपके दिल की दुनिया मुकम्मल तौर पर बदल गई आपने अपना वह बाग और पनचक्की सब कुछ बेच दिया तमाम माल गरीबो मिसकीनो मे बाँट दिया और हुसूले इल्मे दीन की तरफ निकल पड़े जिस बुज़ुर्ग ने वह रोटी का टुकड़ा दिया था उन्हें ज़माना इर्बाहीम कन्दोज़ी अलैहिर्रहमा के नाम से जानता है इससे पहले जलसे का आगाज़ तिलावते कुरान पाक से हाफिज़ तन्वीर निज़ामी ने किया और हाफिज़ ज़ुबैर क़ादरी ने नात पाक पेश की इस मौक़े पर फातिहा ख्वानी हुई और दुआ की गई फिर शीरनी तक़सीम हुई क़ारी फैज़ुद्दीन अज़हरी,नूरुद्दीन,मौलाना हस्सान क़ादरी,हाफिज़ फुज़ैल रज़वी,हाफिज़ सिकन्दर रज़वी,मोहम्मद अय्यूब बरकाती,मोहम्मद अता बरकाती,मोहम्मद शेरू,मोहम्मद शेखू आदि लोग मौजूद थे जलसा सलातो सलाम के साथ खत्म हुआ
तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम जश्ने गरीब नवाज़ का तीसरा जलसा अजीतगंज मे आयोजित