कानपुर, मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गरीब नवाज़ का अपमान करने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी जनाब आलोक तिवारी जी से मिला व राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी जनाब अलोक तिवारी जी को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुष्कर सरोवर घाट अजमेर में पूरी दुनियां में महान सूफी संत के नाम से प्रसिद्ध सुल्तान ए हिंद हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के बारे में अपशब्द व अशोभनीय बात कह कर उनका अपमान कर रहा है जिसको सोशल मीडिया में अपलोड भी कर दिया जो वायरल हो गया अज्ञात व्यक्ति द्वारा जारी बयान जानबूझकर सोची समझी साजिश, धार्मिक भावनाओं को आहत करने, साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा गरीब नवाज़ और उनके दरबार में सभी धर्मों के लोगो में आस्था है उनके करोड़ो अनुनायियों में गुस्सा है। पिछले वर्ष जून, 2020 में न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक अमिश देवगन ने गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी की थी। पूरे भारत में उस पर कार्यवाही के लिए प्रदर्शन हुए थे भारत के जिलों में उसके खिलाफ कई एफ आई आर भी दर्ज हुई लेकिन कार्यवाही कुछ नही हुई जिससे दूसरे लोग जो देश में नफरत फैलाने के मकसद से ऐसे घृणित कार्य करने के बावजूद उनमें कार्यवाही का डर नही रहता उनके हौसले बुलंद होते है जिस भी अज्ञात व्यक्ति ने गरीब नवाज़ और उनके दरबार जिसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दरबार के बारे में अर्नगल बयान दिया उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाने में देर नही करनी चाहिए व वीडियो को बनाकर ट्विटर पर अपलोड करने वाले व्यक्ति @bahatibjp (भूपेंद्र भास्करादित्य सिंह भाटी राजपूत) के विरुद्ध भारतीय दण्ड की धाराओं व आर०टी०एक्ट की धाराओं में कार्यवाही कर आरोपी व्यक्तियों को उनके कृत्य की सज़ा मिले उनको सबक मिलना ज़रुरी है।
प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद जिलाधिकारी महोदय को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने ज्ञापन को आज ही राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया।
ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड, शफाआत हुसैन डब्बू, शबनम आदिल, मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी, सलीम खान, कौसर अंसारी, मोहम्मद इमरान खान, हसीना बेगम, जयंत जायसवाल, इरशाद अहमद, संजीव कन्नौजिया, मोहम्मद शकील, अफलाक अहमद, एजाज़ रशीद, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।