तर्बिया एजूकेशनल सोसाईटी ने अमीष देवगन के खिलाफ थाना बाबूपुरवा मे दिया प्रार्थना पत्र




कानपुर:तर्बिया एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसाईटी के बैनर तले अध्यक्ष मौलाना सालिम मिस्बाही की कयादत मे एक प्रतिनिधिमंडल ने बाबूपुरवा थाना प्रभारी से मुलाकात कर न्यूज़ 18 इण्डिया के ऐंकर अमीष देवगन के खिलाफ एक प्राथना पत्र देकर कार्यवाई की माँग की मौलाना सालिम ने अपने बयान मे कहा कि सुल्तानुल हिंद हज़रते ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ रजि अल्लाहु अन्हु ज़मीने हिंद ही नहीं बल्कि तमाम वलियों में एक बहुत ही अाला मक़ाम रखने वाली हस्ती का नाम है

आपकी जिन्दगी हमेशा अल्लाह की इबादत के बाद मख़्लूक़े ख़ुदा की खिदमत व इअानत (मदद) के लिये वक़्फ थी लेकिन उसके बा वजूद आज हमारे मुल्क में कुछ लोग एैसे हैं जो उनकी बारगाह में तौहीन कर रहे हैं और उनकी पाक दामनी पर कीचड़ उछाल कर उनके नाम को गंदा करने की नापाक कोशिशें कर रहे हैं

उन्ही में एक अमीष देवगन (एंकर न्यूज़ 18 इंडिया) भी है जिसने 4 दिन पूर्व उनको एक वीडियो में हमला करने वाला व लुटेरा चिश्ती कहा जिससे मुसलमानो मे आक्रोश व्याप्त है लिहाज़ा

एैसे लोगों पर सख़्त क़ानूनी कार्यवाई होना बहुत ही ज़रूरी है क्यूँकि अगर इस पर एक्शन ना लिया गया तो हम सबको मजबूरन इसके खिलाफ एहतिजाज करना पड़ेगा

 मुफ्ती जुनैद मिस्बाही ने कहा कि ग़रीब नवाज़ ज़मीने हिंद में हमारी पहचान हैं, हमारी आन बान शान हैं और हम उनके या किसी भी अल्लाह वाले कि खिलाफ कोई एैसी बात हर्गिज़ बर्दाश्त नहीं करेंगे जो उनक शान के ख़िलाफ हो

आज सारी दुनिया में इस बात का ग़म व ग़ुस्सा है कि अमीष देवगन ने एैसी हरकत की जब्कि मुसलमान ग़रीब नवाज़ को जितना अपना मानता है उतना ही हिंदु भाई भी मानते हैं लिहाज़ा इस वक़्त हमारे मुल्क केे हिंदु और हर उस मज़हब का शख़्स जो ग़रीब नवाज़ से मोहब्बत करता है इस पर आवाज़ बुलंद करे

मौलाना हस्सान क़ादरी ने कहा कि यह मुल्क हमेशा से अमन का गहवारा रहा है लेकिन कुछ शर पसंदों की वजह से धीरे धीरे वह अमन ख़तन होता जा रहा है और अमन को आग लगाने वाले लोग कोई और नहीं बल्कि अमीष देवगन जैसे ही होते हैं जो इस तरह की बातें करके लोगों के जज़्बात से खेलते हैं और फिर यह बातें एक बड़ी सूरत इक्तियार करके कहीं ना कहीं बड़े झगड़े फसाद खड़ी कर देती हैं

लिहाज़ा जो लोग इस तरह की हरकतें करें उन्हें सिर्फ गिरफ्तार किया जाए बल्कि उनको क़ानून के दाएरे में एैसी सज़ाएँ मिलें जो औरों के लिये सबक़ बनें ताकि कल कोई भी किसी के मज़हब के साथ छेड़छाड़ करते हुए डरे

राहुल जोशी और अमीष देवगन सिर्फ ग़रीब नवाज़ या उनके मानने वालों के ही गुनहगार नहीं बल्कि हर उस शख़्स के गुनहगार हैं जो बारगाहे ग़रीब नवाज़ में मोहब्बतों के साथ हाजिर होकर अपनी मुरादें पाता है

ज़मीने हिंद में ग़रीब नवाज़ का दर वाहिद वह दर है जहाँ पॉलीटिकल्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री और मुसलमान से लेकर हिंदु सिख ईसाई वग़ैरह जाकर अदब से अपना माथा टेकते हैं, उनका दरबार हमें मज़हब की लड़ाई नहीं आपस की भाई  चारगी सिखाता है और अगर हमें इस भाई चारगी को सलामत रखना है तो एैसे ज़हर उगलने वालों के ख़िलाफ क़ानूनी  कार्यवाई करनी होगी इस मौके पर नासिर बरकाती,मोहम्मद इस्लाम,रेहान खान,नूरी आदि लोग थे!