कानपुर, कानपुर नगर में बढ़ती बिजली की समस्याओं एवं बिजली के बिलों की बढ़ोतरी में हो जाने के कारण व्यापारी, जनता, नौकरशाही परेशान हैं इसी संबंध में समाजवादी पार्टी के सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इसको एमडी से मुलाकात की जिसमें शहर के बिगड़ते हुए हालातो से केस्को एमडी को अवगत कराया कोविड-19 के महामारी के चलते बंद पड़ी दुकानें गोदाम जिसका केस्को विभाग मनचाहा बिल भेज रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसके विरोध में सपाइयों की एम डी से नोकझोंक देखने को मिली! ज्ञापन के दौरान विधायक इरफान सोलंकी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, सरताज अनवर, पार्षद भोलू, अजय शुक्ला आदि लोग रहे!
सपाइयों ने बिजली समस्याओं को लेकर केस्को एमडी को ज्ञापन सौपा