सोशल डिस्टेंसिंग के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का आज से होगा मूल्यांकन


मूल्यांकन केन्द्र मंे व्यवस्थाएं देखते शिक्षक। 


फतेहपुर। कोरोना संक्रमण के कारण रूका हुआ बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कल (आज) से शुरु किया जा सकेगा। बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का लिये जनपद में पाँच मूल्यांकन केंद्र राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, मुस्लिम इंटर कालेज, सदाशिव इंटर कालेज रेल बाजार व श्री नागा निरंकारी शांतीनगर को बनाया गया है। मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये एक कक्ष में अधिकतम दस शिक्षकों को लगाया जाने के साथ ही हैंड सेनेटाइजर के साथ मास्क उपलब्ध कराए गये है। कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन के कारण माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड समेत अन्य माध्यमो के बोर्डो की परीक्षाएं स्थगित करने के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन भी स्थगित कर दिया गया था। लॉकडाउन के कारण प्राइमरी से लेकर गैर बोर्ड वाली कक्षाओं के परीक्षार्थियो को सरकार द्वारा प्रमोट करने का निर्णय लिया गया। वहीं बोर्ड के रद्द हुई परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में अन्य व पिछले पेपर के हिसाब से अंक देने के निर्णय लिया गया था। वहीं कोरोना महामारी में शिक्षकों के संक्रमित होने व लॉकडाउन के कारण आने जाने की समस्याओं को देखते हुए मूल्यांकन को रोक दिया गया था लेकिन लॉकडाउन के तृतीय चरण शुरू होने व बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने में हो रही देरी को देखते हुए शासन द्वारा बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू करने का निर्णय लिए जाने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व के निर्णय के अनुसार मूल्यांकन केंद्रों में कोरोना से सुरक्षा के बंदोबस्त करते हुए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी है। शिक्षकों द्वारा कल आज से मूल्यांकन कार्य शुरू किया जायेगा। इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कल आज से शुरू हो रहे मूल्यांकन कार्य मे जनपद के पांच केंद्र बनाए गए है। जिसमे लगभग 120 विषय विशेषज्ञों के साथ प्रवक्ताओं को लगाया गया है। केंद्रों की सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्याप्त पुलिस बल को उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शिक्षकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये कहा गया है। एक कक्ष में अधिकतम दस शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। मूल्यांकन कार्य मे लगे सभी कर्मियों को हैंड सेनेटाइजर के साथ मास्क उपलब्ध कराए गये है।