कानपुर। स्पेशल ट्रेन द्वारा साबरमती से 1200 श्रमिकों को ट्रेन द्वारा कानपुर लाया गया कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इन यात्रियों का मेडिकल चेकअप कर बसों द्वारा इनके जनपदों तक पहुंचाया जाएगा। गुजरात मे लाक डाऊन मे फंसे यू पी के विभिन्न जिलो के रहने वालो को लेकर कानपुर पहुँची स्पेशल ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल पर डिप्टी सी टी एम हिमांशु उपाध्याय ए डी एम सिटी विवेक श्रीवास्तव एस पी सिटी राजकुमार सी ओ श्वेता यादव सी ओ जी आर पी सिटी मजिस्ट्रेट इंस्पेक्टर आर पी एफ .जी आर पी राम मोहन राय इंस्पेक्टर राजेश पाठक संजीव दीक्षित दधीवल तिवारी सतीश कुमार सिह व मेडिकल टीम द्वारा सोशल डिस्टेंस के साथ थर्मल स्केनर स्वास्थ्य चेकिंग के बाद विभिन्न जनपदों को रोडवेज बसो से रवाना किया गया जनपद बार सभी क़ी अलग अलग लाइन लगा ने सिविल डिफेंस के रोहित अंकित पाण्डेय संजय तिवारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा क़ी इस दौरान बसो मे बेठने से पूर्व सभी को खाना पेकेट दिये गये।
श्रमिकों को लेकर कानपुर सेन्ट्रल पहुँची स्पेशल ट्रेन