कानपुर,आनंद शुक्ला जिलाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण ने लॉक डाउन में खोली गई शराब की दुकानों के विरोध में कहा कि कोई सरकार ऐसी विषम परिस्थितियों में जब कोराना संक्रमण के कारण लॉक डाउन पूरा देश ही नहीं विश्व जूझ रहा है, हमारे मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं और दो समय की रोटी नहीं जुटा पा रहे हैं, सारे व्यापारियों के धंधे ठंडे पड़े है, सरकार का शराब व ठर्रे की दुकानें इक्साइज ड्यूटी के लाभ के लिए खोलना बहुत ही असंगत व भर्त्सना पूर्ण कार्य है। जब लोगों के पास काम नहीं है । डेली कार्यकर्ता व छोटे दुकानदार खाली बैठ कर फ्रस्ट्रेट हो रहे हैं, सरकार को पैसा शराब के रूप में देकर वे अपनी बर्बादी का सामान सरकार से खरीद रहे हैं और बद से बदतर हालत को पहुंचने का इंतजाम कर रहे हैं।ऐसा लगता है सरकार को मजदूरों व गरीब लोगों की कोई परवाह नहीं है सरकार चाहती है कि जो पैसा वे अपने परिवार के खाने पर खर्च करते वो सरकार को टैक्स के रूप में दें । यदि सरकार अपनी जनता का भला करना चाहती है जब तक हमारी इकनॉमी ठीक नहीं होती अपने फायदे के लिए ये शराब की दुकानें तत्काल प्रभाव से बंद करे।h
शराब की दुकाने पूर्ण रूप से बंद हो :आनंद शुक्ला