कानपुर:कोरोना जैसी घातक बीमारी पर किये गए लाकडाउन को 40 दिन हो चुके है अभी यह कितने दिन और रहेगा कुछ बता पाना मुश्किल है ऐसे मे मुसलमानो को चाहिए कि माहे रमज़ान मे अपने अपने घरों मे ज्यादा से ज्यादा इबादत करके कोरोना से निजात की दुआ अल्लाह से रो रोकर करें और शहर मे अमन शान्ति भाईचारा कायम रखना व लाउन डाउन का पूरी तरह पालन करना हर शख्स की जिम्मेदारी है यह बातें तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने कही है उन्होंने कहा कि इस महामारी मे डाक्टरों की टीम हर क्षेत्र मे जाकर आप लोगो के स्वास्थ को देख रही कि कही कोई बीमारी जन्म न लेले जिसमे पुलिस का भी सहयोग है ऐसे मे कुछ शरारती तत्व द्वारा डाक्टरो की टीम व पुलिस पर हमला करना निन्दनीय हैं ऐसे लोगो पर तो प्रशासन कार्यवाई अपने स्तर से कर रहा है लेकिन हमारी प्रशासन के जिम्मेदारों से भी अपील है कि कोई भी बेकुसूर को न पकड़ा जाए न ही कोई कार्यवाई हो पुलिस जो भी कार्यवाई करे वह इंसाफ के साथ करे और हमारी शहर वासियो से भी अपील है कि यह शहर हम सबका है इसको नफरतो की आग से बचाना है और लाकडाउन का पालन करना है इसमे लापरवाही नही करना है और लोगो को चाहिए कि कानून अपने हाथो मे न लें और अगर पुलिस द्वारा या डाक्टरों की टीम द्वारा किसी के साथ अन्याय हो तो वह शहर के जिम्मेदार अधिकारियों,क्षेत्र के थानेदारो या मीडिया वालो से संपर्क करके शिकायत दर्ज़ कराएं उनकी भी सुनवाई होगी!
शहर मे अमन शान्ति के साथ लाकडाउन का पालन करना हर शख्स की जिम्मेदारी:हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री