कानपुर। राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के आवाहन पर प्रदेश के समस्त सीजनल अमीनो व अनुसेवको ने मांगो को लेकर आज अपने अपने आवास पर सरकार की उपेक्षा के विरोध में लाक डाउन व समाजिक दूरी का पालन करते हुए अनशन किया और विधायक सुरेंद्र मैथानी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपा। एक ज्ञापन सीधे मुख्यमंत्री को ई मेल के माध्यम से भी भेजा गया। प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की शासन के राजस्व विभाग में सीजनल अमीनो व अनुसेवको की नियमावली संशोधन, आयु सीमा शिथिलता की पत्रावली लम्बे समय से लम्बित है | आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई| उन्होने बताया की कोरोना के चलते लाक डाउन में सरकार ने दैनिक वेतन भोगीयो सहित सभी प्रकार के कर्मचारियों को बिना काम के वेतन देने की घोषणा की है | लेकिन सीजनल अमीनो व अनुसेवको को इससे वंचित किया गया है | जिससे सीजनल अमीनो के परिवार भुखमरी की कगार पर आ गये है। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी को कई बार ई मेल के जरिये इसकी जानकारी दी गयी लेकिन आज तक सीजनल कर्मचारियों को सरकार ने किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी है |
चार बार मुख्यमंत्री के आस्वाशन के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बार बार मुख्यमंत्री के आदेशो की अवहेलना हो रही है और सीजनल कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होने बताया कि आज पूरे प्रदेश के सीजनल अमीन व अनुसेवक आपने अपने घरो में अनशन किया | सरकार जल्द ही मांग पूरी नहीं करती है तो लाक डाउन खुलने के बाद लम्बा संघर्ष शुरू किया जाएगा |
आज जिन लोगों ने अपने अपने घरो में अनशन किया उसमे प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार बर्रा , यशवंत सिंह बिष्णुपुरी, संजय श्रीवास्तव , प्रवीण वाजपेई गोविन्द नगर, मनोज तिवारी, नरेन्द्र मोहन श्रीवास्तव, सतेन्द्र कुमार नौबस्ता, मोहम्मद मोहसीन, अरविन्द रावत किदवई नगर, सहित समस्त अमीन व अनुसेवक शामिल थे।s