आल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के तत्वावधान में माह स्याम हेल्प लाइन में पूछे गये सवालात के शरई जवाब
कानपुर 5 मई।
प्रश्न: क्या सदका फितर ईद से पहले अदा कर सकता है?
उत्तर: हां! ईद से पहले सदका फितर अदा करना बेशक जाइज है बल्कि हालात के मद्दे नजर पेशकी सदका फितर अदा करना दोहरे अजर का बाइस होगा ताकि गरीब व नादार की कुछ खूरिश का इंतेजाम हो सके। सदका फितर का यही बुनियादी मकसद भी है।
प्रश्न: गली से निकलने में कुत्ता छू गया इसी हालत में नमाज पढ़ सकता है या नहीं?
उत्तर: कुत्ता सूखा हो ख्वाह गीला महज इस के छू जाने से कपड़ा या आदमी नापाक नहीं होता वक्ती कि नजासत (गन्दगी) जाहिर न हो उसी हालत में नमाज पढ़नी जायज है।
प्रश्न: कब्ल इशा की चार सुन्नत गैर मुअक्कदा पढने में आखिरी रकअत में सूरह मिलाना भूल गया तो क्या करना चाहिये?
उत्तर: नफिल व सुन्नत और वितर की सभी रकअतों में अल्हमदो शरीफ के बाद सूरह मिलाना वाजिब है किसी रकअत में सूरह मिलाना भूल गया सजदा सहू वाजिब और सजदा सहू भी न किया तो नमाज का इआदा वाजिब है।
प्रश्न: अंगूठी जिसमें में अल्लाह मुहम्मद लिखा है क्या इसे पहने हुये इस्तींजा खाना में जाना सही है?
उत्तर: अंगूठी जिस में इस्म जलालत अल्लाह या नबी सल्ल. का इस्म मुबारक या अजमत वाला कल्मा कुन्दा और वह जाहिर है तो इसे पहने हुये इस्तींजा खाना में जाना जायज नहीं, हां अगर उतार कर जेब में छिपा लिया तो हरज नहीं।
प्रश्न: फकीर को जकात की नियत से मकान रहने को दिया तो जकात अदा होगी या नहीं?
उत्तर: फकीर को बा नियत जकात मकान रहने को दिया जकात अदा न हुई कि माल का उसने उसको मालिक ना किया बल्कि मुनाफिकत का मालिक किया इस से जकात अदा नहीं हुई।
आल इण्डिया गरीब नमाज कौन्सिल माहे स्याम हेल्प लाइन
मुफ्ती मोहम्मद अहमद अशरफी, मुफ्ती-ए-आजम कानपुर 9336509557
मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी 9415064822 व्हाटसअप
मौलाना मोहम्मद महताब आलम कादरी मिस्बाही 9044890301 व्हाटसअप
मौलाना नजमउद्दीन कादरी मिस्बाही 9956681752
मौलाना परवेज अख्तर अलीमी 9616780275 व्हाटसअप
मौलाना फतह मोहम्मद कादरी 9918332871 व्हाटसअप
मौलाना मो. सुहैब मिस्बाही 9793174418 व्हाटसअप
मौलाना गुलाम हसन कादरी 7897581967 व्हाटसअप
मौलाना जुनैद मिस्बाही 9140520832 व्हाटसअप
मौलाना अरशद अशरफी 8896406786 व्हाटसअप
मोहम्मद शाह आजम बरकाती 9369777701 व्हाटसअप
मास्टर इकबाल अहमद नूरी 8528840240 व्हाटसअप
मोहम्मद शाह आज़म बरकाती
मो0 नं0: 9369777701