नहाने गये दो किशोर गढ्डे में डूबे, मौत

- पुलिस ने जांच कर शवों को किया स्वजनों के सुर्पुद 



मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस


गुरसहायगंज (कन्नौज)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदनापुर निवासी रियाज का 16 वर्षीय पुत्र साहिल व गांव के ही आफताब उर्फ तब्बू का 15 वर्षीय पुत्र सोहेल गांव के अन्य बच्चों के साथ गांव से बाहर बाईपास दिहुली मार्ग अमर भट्टे के निकट स्थित गड्ढे में भरे पानी में नहाने के लिए गए थे।


साहिल व सोहेल नहाने के लिए गड्ढे में उतर गये। जबकि बाकी बच्चे किनारे पर खड़े रहे। गड्ढे का पानी गहरा होने की बजह से दोनों बच्चे डूबने लगे। यह माजरा देखकर किनारे खड़े बच्चों ने दौड़कर गांव में परिजनों को सूचना दी। जिस पर गांव के लोग आनन-फानन पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालने का कार्य किया। कड़ी मेहनत के बाद भट्टा मजदूरों की मदद से दोनों बच्चों को निकाला गया। जिसके बाद परिजन उन्हे लेकर आनन-फानन नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे। जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मझपुर्वा चैकी प्रभारी रणधीर सिंह गौड़ अपने हमराह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गये और परिजनों की सहमति पर मृतक बालकों के शव का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।