कोरोना से लड़ने के लिए सामान बना रहे ओइएफ कर्मचारियों का किया अभिनंदन
कानपुर।  कोरोना वायरस से अस्वस्थ नागरिकों के लिए आइसोलेशन टेन्ट पीपीई किट बना रहे ऑडनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों का विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं आशीष पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन आठवले ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया ,साथ ही 3 कर्मचारियों को विशेष रुप से  सम्मानित किये जाने वालों में बीपी यादव कनिष्क कार्य प्रबन्धक  जिन्होंने पिछले 25 वर्षों में प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक 12 घंटे फैक्ट्री को सेवाएं दे रहे है और इन्हें चेयरमैन ऑडनेंस फैक्ट्री बोर्ड ,मुख्यालय कानपुर और फैक्ट्री ने भी कई बार पुरस्कृत किया है साथ ही भावना तिवारी कनिष्क कार्य प्रबंधक जिन्होंने पी पी किट और आइसोलेशन टेन्ट के उत्पादन में असाधारण सहयोग किया और कम समय में उत्पादन देने में जी जान लगाकर मेहनत की भावना तिवारी को पूर्व में बोर्ड ने पुरुस्कृत किया है साथ ही पीपीई किट और आइसोलेशन टेन्ट का डिजाइन बनाने वाले कर्मचारी मुनीश का की अभिनंदन किया गया विधायक मैथानी ने कहा कि आइसोलेशन टेन्ट बनाकर ओइएफ के कर्मचारियों ने पूरे देश में कानपुर का गौरव बढ़ाया है रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन अध्यक्ष आशीष पांडे ने कहा कि लाकटाउन के समय काम करने वाले ऑर्डिनेंस कर्मचारी मेडिकल पुलिस आदि के समकक्ष कार्य कर रहे हैं। फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव राहुलन अंबावडेकर ने कार्यक्रम का संचालन किया।