कानपुर में आज शराब ठेकों में उमड़ी भीड़

   


कानपुर- फूलबाग साकेतनगर,आर्यनगर,लाल बंगला,गोविंदनगर आदि क्षेत्रों में शराब खरीदारों ने सोशल डिस्टेन्स की धज्जियां उठायी तो फिर पुलिस ने लाठी उठायी और दर्जनों जगह दुकानों के शटर गिराए बाद में लाइन लगने पर फिर धड़ल्ले से बिक रही शराब। इधर, जहां आज ठेकों में 41 दिन बाद भीड़ दिखी,वही परचून व दवा की दुकानों में सन्नाटा भी दिखा। ये दुकानदार मायूस होकर बोले आज तो शराब ही कमाल दिख रही। सवाल भी खड़ा हुआ है कि मंदिर, मस्जिद आदि पूजाघर व मिठाई आदि अन्य जरूरत की दुकानों पर सरकार की तालाबंदी क्यों है? इस  ज्वलन्त सवाल पर शहर के अफसरों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साध रखी है। जबकि पान मसाला व सिगरेट के तलबगार भी सरकार की बेइंसाफी पर सवाल खड़ा कर रहे है। उनकी मांग है कि सिगरेट,बीड़ी,पान मसाला बिक्री भी शुरू हो। फ़िलहाल शराब के तलबगार बहुत प्रसन्न दिख रहे और सरकार की तरफदारी कर सिगरेट, मसाला की भी बिक्री की वकालत कर रहे। उनका तर्क है सब चीजें दूने भाव पर चोरी छिपे जुगाड़ से मिल ही रही है। आम शहरी सरकार के इस फैसले से नाखुश हुआ है। खासकर महिलाओं का कहना है कि सबसे पहले मिठाई आदि जरूरत के सामानों की भी दुकानों व शिवालय, मस्जिद सब पूजाघरों के भी ताले खुलने चाहिए। ठेकों में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में आज पुलिस को पसीना आया। कई जगह तो लाठीचार्ज भी होने की खबर है। मेडिकल से जुड़े लोगों का कहना है कि कानपुर में मरीज दिनोदिन बढ़ रहे अब सड़कों पर निकली भीड़ कही बवाले जान ना बन जाए। अब बाहर घूमने वाले पुलिस के रोकने पर बोले शराब खरीदने जा रहे। पुलिस उन्हें जाने दे रही है लेकिन दो सवारी वालों को   दण्डित भी कर रही। शहर के हालातों पर अब आला अफसरों के साथ खुफिया विभाग के अफसर भी चिंतन कर सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज रहे है।s