जरूरतमंदों को वितरित की राहत सामग्री


जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित करते लेखपाल


- तंबुओं में डेरा डाले मजदूरों को मिली सामग्री।


गुरसहायगंज (कन्नौज)। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये जारी लाख डाउन में तंबू लगाकर निवास कर रहे दूसरे प्रांत के लोगों व उनके बच्चों को क्षेत्रीय लेखपाल ने कर्मियों के साथ शासन की ओर से दी जा रही राहत सामग्री वितरित की।


सोमवार को नगर के मोहल्ला रामगंज स्थित पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के निकट लाक डाउन में फंसे दूसरे प्रांत के मजदूर परिवारों के समक्ष भरण पोषण की समस्या की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल अमित मिश्रा ने कर्मी आलोक कुमार दुबे, अमन कठेरिया के साथ शासन द्वारा भेजी गई राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी किए गए लाक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। आवश्यकता होने पर ही मास्क लगा कर बाहर निकले। शासन द्वारा हर जरूरतमंद व गरीब के पास राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।