कानपुर आज दिनांक 22 4 2020 को पूर्व शहर काजी व मुफ्ती ए आजम कानपुर कारी अब्दुल समी अलेही रहमा की सालाना बरसी के मौके पर उन्हें याद किया गया मदरसा एहसान उल मदारिस जदीद में शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खान नूरी ने चंद लोगों के साथ बैठकर सालाना फातिहा का कार्यक्रम किया जिसमें शहर काजी ने उनकी खिदमत व जिंदगी पर रोशनी डाली कहा कि कारी अब्दुल समी साहब ने अपनी पूरी जिंदगी शहर में अमन और आमान कायम करने में लगा दी थी यह शहर कानपुर हमेशा उनके एहसानों तले दबा रहेगा उन्होंने दीन की खिदमत के साथ-साथ मानवता की मिसाल पेश करते हुए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी के लिए काम किया जिसकी मिसाल आज तक लोग देते आ रहे हैं और जब आज पूरे मुल्क में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है शहर में लॉक डाउन की स्थिति बनी है ऐसे मौकों पर शहर के लोग उस अजीम शख्सियत को याद कर रहे हैं और उनकी कमी लोगों को अखर रही है क्योंकि ऐसे मौकों पर उन्होंने हमेशा बढ़-चढ़कर जनता की सेवा की सालाना फातिहा कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर काजी मौलाना आलम रजा खान नूरी मुफ्ती हनीफ बरकाती मौलाना गुलाम मुस्तफा मुफ्ती रफी अहमद महबूब आलम खान मुफ्ती साकिब अदीब कारी अब्दुल मुत्तलिब कारी सगीर आलम हबीबी मुनव्वर गनी मोहम्मद सरताज अल्ताफ आलम आदि थे
याद किए गए पूर्व शहर काजी अब्दुल समी