व्यापारी घर घर पहुंचा रहे हैं भोजन

कानपुर, ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जरूरत की रसोई इस सत्र में दिन नवशील दाम फेस टू के निवासियों के द्वारा सहयोग किया गया और  जरूरत की रसोई नोसिल धाम फेसबुक पर ही बनी उसके पश्चात कुछ लंच बॉक्स नवशील धाम फेस-2 के नागरिकों के द्वारा इंदिरा नगर रोड बैरी मैनावती मार्ग आदि जगहों पर वितरित किए गए बाकी के 500 लंच पैकेट कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा संचालित जरूरत की रसोई में भिजवा दिए गए जिनका वितरण नरामऊ देवी साईं नगर जीटी रोड आईआईटी गेट माधवपुरम गोवा गार्डन गुरुदेव पैलेस पनकी रोड तथा प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को वितरित किए गए यह जरूरत की रसोई अभी 15 तारीख तक चलेगी उसके उपरांत लाभ डाउन बढ़ने पर समस्त पदाधिकारियों द्वारा एवं नवशील धाम फेस-2 के नागरिकों द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि यह सिर्फ 15 दिन आगे चलाई जाए।रसोई के संचालक उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने बताया कि जरूरत की रसोई 3 दिन गोवा गार्डन क्रॉसिंग के पास बनाई जाती है तो चौथे दिन नवशील धाम फेस-2 के नागरिकों द्वारा सहयोग किया जाता है एवं वहीं पर भोजन बनाया जाता है सप्ताह में 2 दिन या 3 दिन नवशील धाम फेस टू के द्वारा यह सहयोग प्रारंभ से ही चला आ रहा है और जब तक लाख डाउन रहेगा तब तक उनके द्वारा सहयोग किया जाता रहेगा आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी लोग जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं अपने अपने घरों की महिलाओं से 5 पैकेट 10 पैकेट 20 पैकेट लंच पैकेट बनवा कर जरूरत की रसोई में भिजवा दें जो कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के पास भोजन पहुंच जाएगा ।

जरूरत की रसोई में प्रमुख रूप से नवशील धाम फेस 2 के अलोक मिश्रा के के मिश्रा अमर सिंह भटनागर जी मनीष मिश्रा पंकज गुप्ता सौरभ मिश्रा रमन द्विवेदी मोहित यादव सौरभ मिश्रा राजू द्विवेदी हिमांशू द्विवेदी अदि लोग मौजूद रहे ।