उन्नाव के पुरवा में अंधविश्वास के चक्कर में दोस्तों ने ली 55 वर्षीय किसान की जान





उन्नाव ।   अंधविश्वास ने   55 वर्षीय किसान की जान ले ली, जहाँ उसके घर से ले जाकर दोस्त ने दो अन्य साथियों की मदद से उसकी हत्या कर दी और लाश को खेत में दबा दिया।

जब  पिता  देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो  बेटी ने पुलिस को सूचना दी। 

 

 पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में ले लिया है। आरोपी दोस्त ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए। जिस पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। एसओ के अनुसार उसकी हत्या कर देने से आरोपियों को अधिक धन मिलने का आभास था। इसी अंधविश्वास में हत्या कर दी गई।

 

 घटना पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मंगतखेड़ा गांव की है  जहाँ 55 वर्षीय किसान सहदेव साहू 12 अप्रैल को दोपहर 3 बजे   जगेथा गांव निवासी उमाशंकर के साथ निकला था। उसके देर शाम तक घर न लौटने पर बेटी रागिनी ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

 

पुलिस ने लापता सहदेव के दोस्त उमाशंकर को हिरासत में लिया तो उसने अपने दो अन्य साथियों की मदद से अंधविश्वास में सहदेव की हत्या की बात क़बूल कर ली। बताया कि सहदेव जिस जाति का था, हत्या करने से धन मिलने के अंधविश्वास पर पहले गला घोटा फिर कुल्हाड़ी से सिर में वारकर उसे मार डाला और गांव  निवासी ललित के खेत में शव को मिट्टी में दबा दिया।

 

उमाशंकर की निशानदेही पर पुलिस ने लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया ।

 कोतवाल के एन पांडेय ने बताया कि मृतक की बेटी रागिनी की तहरीर पर आरोपी उमाशंकर,  मंगतखेड़ा निवासी मुन्नी रावत समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या कर शव छिपाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ  कर छानबीन शुरू कर दी है।

वहीं जगेथा गाँव में तरह तरह की चर्चा चल रही हैं और माहौल बेहद ग़मगीन है।