शराब माफियाओं खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए

कानपुर । बीते दिन सजेती थाना क्षेत्र के गांव मवई मच्छन में जहरीली शराब पीने से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जहां इलाज के दौरान हैलट में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी और 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद डीआईजी अनंत देव ने इस मामले की जांच करने में जुट गए थे ।वही डीआईजी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आखिर अवैध शराब की बिक्री पर रोक क्यों नही लगाई। लॉक डाउन में नियमों का उल्लंघन किया गया जिसके बाद डीआईजी अनंत देव ने जहरीली शराब के कारण हुई घटना के मामले में लापरवाही बरतने के मामले में थानाध्यक्ष सजेती मुकेश कुमार सोलंकी, प्रभारी उपनिरीक्षक अलख निरंजन ,उप निरीक्षक राजकुमार पटवा ,बीट कर्मचारी रामनरेश आरक्षी जगबीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कड़ी कार्रवाई की है। साथ ही इस मामले में शराब माफियाओं खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं