कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर के शहरी तथा ग्रामीण हॉटस्पॉट व लॉक डाउन क्षेत्रों में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है , इसके साथ ही क्षेत्रो में लोगो को घर मे ही रहने के लिए प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से अलाउंस भी किया जा रहा है कि वह घर में रहे बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करें मास्क लगा कर रहे किसी भी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न करें। इसी क्रम में आज घाटमपुर के सजेती व बरीपाल ,शहरी क्षेत्रो में चमनगंज, बेगमगंज, अनवरगंज, बजरिया, ग्वालटोली, कर्नलगंज, जाजमऊ, बाबू पुरवा, किदवई नगर, मछरिया आदि अन्य क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।h
शहरी तथा ग्रामीण हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई