सीजनल अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष का अनशन प्रशासन ने रोका

कानपुर, राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार का अनशन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रोक दिया और ज्ञापन लेकर कार्यवाही का आस्वाशन दिया ।सरकार की उपेक्षा के विरोध में  लाक डाउन व समाजिक दूरी का पालन करते हुए वीरेन्द्र कुमार ने अपने निवास बर्रा मे अनशन की घोषणा किया था।अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम आर पी वर्मा ने ज्ञापन लेकर  कार्यवाही का आस्वाशन दिया है।

वीरेन्द्र कुमार ने बताया की कोरोना के चलते लाक डाउन में सरकार ने दैनिक वेतन भोगीयो सहित सभी प्रकार के कर्मचारियों को बिना काम के वेतन देने की घोषणा की है।लेकिन सीजनल अमीनो व अनुसेवको को इससे वंचित किया गया है। जिससे सीजनल अमीनो के परिवार भुखमरी की कगार पर आ गये है।

वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री को कई बार ई मेल के जरिये इसकी जानकारी दी गयी लेकिन आज तक सीजनल कर्मचारियों को सरकार ने किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी।

उन्होंने कहा की सीजनल अमीनो व अनुसेवको की नियमावली संशोधन, संम्पूर्ण समायोजन,आयु सीमा शिथिलता की पत्रावली एक वर्ष से भी ज्यादा समय से शासन के राजस्व विभाग मे लम्बित है  चार बार मुख्यमंत्री जी के आस्वाशन के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई 

बार बार मुख्यमंत्री के आदेशो की अवहेलना हो रही है और सीजनल कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है ।

पूरे प्रदेश के सीजनल अमीन व अनुसेवक 4 मई को आपने अपने घरो में अनशन करके मागो को पूरा करने की माग करेगे।

आज ज्ञापन देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,संजय श्रीवास्तव,प्रवीण वाजपेई शामिल थे।