सपाइयों ने कच्ची बस्तियों में खाद्य सामग्री वितरण की

 

कानपुर, कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन हो जाने के कारण गरीब असहाय मजदूर तबका बेहाल व परेशान हो गया है रोज के कमाने खाने बालों की पेट की आग कौन बुझाएगा सरकार लगातार कोशिशें कर रही है लेकिन शहर के कई क्षेत्रों में सहायता नहीं पहुंच पा रही जनता की समस्याओं  देखते हुए रमेश यादव जिला अध्यक्ष सपा सैनिक प्रकोष्ठ के नेतृत्व में कच्ची बस्ती मड़ैया वरुण बिहार बर्रा 8 में झोपड़पट्टी में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की सामग्री मिलते ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। रमेश यादव ने कहा कि ईश्वर की बनाई हुई हम सब संतान हैं समाज में एक दूसरे के दर्द को समझ कर मदद करनी चाहिए! विधानसभा अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ अनवर सिंह यादव ने कहा कि दान करने से कम नहीं होता ईश्वर जरूर खुश हो जाता है इंसान इंसान के काम आए इंसानियत कहलाती है। खाद्य सामग्री वितरण में रमेश यादव जिला अध्यक्ष, अनवर सिंह यादव मिंटू यादव, वर्मा नंदू यादव मलखान लाला यादव, दीपेंद्र भदोरिया राजीव कुमार लोग रहे।