कानपुर।। 14 अप्रैल तक घोषित 21 दिन के लॉक डाउन का आज 15 वां दिन है ठीक वैसे ही लॉक डाउन के और दिनों की तरह आज भी सड़कों पर उसी तरीके का सन्नाटा पसरा हुआ है। चप्पे-चप्पे पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों चौराहों, गली ,मोहल्लों पर लगातार पुलिस प्रशासन और पुलिस कर्मियों की पेट्रोलिंग जारी है और मुस्तैदी से तैनात भी है। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में जिन एरिया को प्रशासन ने रेड जोन घोषित किया गया है उन सभी क्षेत्रों के आस-पास कड़ी निगरानी रखी जा रही है खासतौर पर चमनगंज, बेकनगंज समेत अन्य क्षेत्रों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है जिससे वहां से किसी प्रकार के तरह से लॉक डाउन का उल्लंघन न किया जा सके ।आपको बता दें कानपुर में दिल्ली मरकज से आए जमातियो ने शहर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं जिनमें अब तक जमातियों में कोरोना 9 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कई क्षेत्रों को जहां से इन सभी लोगों को पकड़ा गया था और इनके जो जो लोग संपर्क में आए थे उन सभी को इलाके में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया और उनका मेडिकल परीक्षण डोर टू डोर सर्वे द्वारा करवाया गया साथ ही उन इलाकों को रेड जोन की कैटगरी में लेकर क्षेत्र को सील कर दिया गया है जिससे किसी प्रकार के संक्रमण बाहर ना उत्पन्न हो सके। लगातार ऐसे इलाको की ड्रोन के द्वारा निगरानी की जा रही है । चौराहों , गली मोहल्लों पर भी खासतौर पर पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है । वही होम डिलीवरी की सुविधाओं को देखते हुए किसी प्रकार के ठेले, फेरी वालों को छूट दी गई है कि वह 24 घंटे आवश्यक वस्तुओं की सामग्री फल सब्जी वगैरह गली मोहल्ले में जा जाकर बिक्री कर सकते हैं। फिलहाल संपूर्ण लॉक डाउन के बाद शहर में काफी हद तक लोगों ने इस लॉक डाउन का पालन करते हुए दिखाई दिए हैं। वहीं प्रशासन को भी उम्मीद है कि लोग इस संपूर्ण लॉक डाउन का गंभीरतापूर्वक पालन करेंगे इसका मकसद केवल इतना ही है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घरों पर रहकर अपनी सुरक्षा करें और साथ में दूसरों को भी सुरक्षा के लिए भी प्रेरित कर सकें
संवेदनशील क्षेत्रों में जिन एरिया को प्रशासन ने रेड जोन घोषित किया