संकट काल में भी गरीबों से वसूली में लगी चकेरी पुलिस





कानपुर। सब्जी और फल का ठेला लगाने की मंजूरी पास के लिए खुलेआम 100से 200 रुपए की हो रही वसूली। पैसा न देने वालो को ढूंढ कर किए जा रहे चालान।चौकी इंचार्ज का खास कारखास शख्स करता है वसूली।पुरानी पोस्टिंग वाली जगह से साथ आया रामादेवी।एक स्कूल बस के ड्राइवर ने भी लगाया है 700 रुपए घूस लेने का आरोप।आदर्श व्यापार मंडल आया गरीबो की मदद को सामने।ट्वीट कर आला अधिकारियों से की शिकायत।चौकी के बगल में ही एक मार्केट में खुला चौकी इंचार्ज की वसूली का दफ्तर।

कोरोना जैसे संकट के समय जहाँ पूरे प्रदेश और जिले से पुलिस के अच्छे कार्यो की खबरे रोज सामने आ रही है तो वहीं कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र से खाकी को कलंकित करने की खबर सामने आई है।दरअसल कोरोना महामारी के इस विकट समय मे गरीबो के रोजगार बन्द है तो लोग सब्जी और फल बेंचकर अपना और परिवार का गुजारा करने का प्रयास कर रहे है लेकिन चकेरी थाने की रामादेवी चौकी पुलिस गरीबो के इस अधिकार पर भी डांका डालने का काम कर रही है ।संकट ले समय मे भी असहाय गरीब लोगों से पास बनाने के नाम पर वसूली की जा रही है।मामले की शिकायत आदर्श व्यापार मंडल द्वारा पुलिस के बड़े अधिकारियों से की गई है।s