समाजसेवी ने सफाई कर्मियों को माला पहनाकर किया सम्मान


                                 सफाई नायक को सम्मानित करते समाजसेवी डा0 अनुराग श्रीवास्तव। 


फतेहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किये गये लाकडाउन में भी सफाई कर्मचारियों द्वारा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से सफाई कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। समाजसेवी एवं होम्योपैथिक चिकित्सक डा0 अनुराग श्रीवास्तव ने दो दर्जन सफाई कर्मचारियों का माला पहनाकर सम्मान किया। समाजसेवी होमियोपैथिक चिकित्सक यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा ‘‘मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी के तहत’’ चैधराना में कार्यरत सभी 26 सफाई कर्मियों को पनी प्राथमिक विद्यालय के परिसर में माल्यार्पण कर सम्मानित किया। उनके द्वारा की जा रही सेवाओं हेतु आभार व्यक्त किया। सभी को राशन सामग्री व सब्जियां भी वितरित की गई। इसी क्रम में आज ही चतुरी के पुरवा मोहल्ले के 15 व शांतीनगर, जोशियाना, मुराइनटोला के 10 अति जरूरतमंद परिवारों कुल 51 परिवारों को राशन सामग्री में आटा, दाल, तेल, हल्दी, धनिया, नमक, बिस्कुट, ब्रेड, आलू, प्याज इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी गार्गी शर्मा, श्रीमती चंद्ररानी सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, कायस्थ मंच ट्रस्ट के युवा उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, युवा महामंत्री रंजीत बहादुर, भोजन जन सेवा समिति के कुमार शेखर, आचार्य राम नारायण, सरोज श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, राजू भाई नगर पालिका व सफाई नायक गजंफर, जीतू जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।