सांसद ने मंदिर परिसर में तैयार हो रहे भोजन में पूडिया तल अपना सहयोग दिया

कानपुर।। लॉक डाउन के दौरान कोरोना से चल रही जंग में शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए, सामाजिक संस्थाएं और मंदिर ट्रस्ट मिलकर रोजाना सैकड़ों लोगों को भोजन वितरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सांसद सत्यदेव पचौरी ने गांधीनगर में बने साईं ट्रस्ट द्वारा वितरित किए जाने वाले भोजन व्यवस्थाओं को परखा और गरीबों, मजदूरों व जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। इस दौरान सांसद ने मंदिर परिसर में तैयार हो रहे भोजन में पूडिया तल अपना सहयोग दिया। वही सांसद सत्यदेव पचौरी जी ने कहा कि, मंदिर की नीव रखने के दौरान भंडारे का आयोजन उन्हीं के द्वारा किया गया था। लगातार 2 वर्षों से रोजाना भोजन वितरण होता है। सैकड़ों लोग इस प्रसाद को ग्रहण करते हैं। वहीं लॉक डाउन के दौरान अब प्रसाद ग्रहण करने वालों की संख्या बढ़ गई है।