रोशन नगर हॉटस्पॉट घोषित,चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स तैनात







  • उर्सला अस्पताल में रैपिड टेस्ट शुरू  


 

कानपुर। राेशन नगर के प्रॉपर्टी डीलर की मृत्यु के बाद आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला है, उसे सीने में दर्द की शिकायत में रविवार को उसे कॉडियोलॉजी लाया गया था, जहां निमोनिया बताने के बाद उसे भी काकादेव के पनेशिया भेजा गया था। अस्पताल का दावा है उसे गेट से ही वापस भेज दिया गया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कार्डियोलॉजी के इमरजेंसी कक्ष को बंद कर एचडीयू  में नई इमरजेंसी बनाई गई है। साथ ही रोशन नगर को हॉट स्पॉट घोषित कर मृतक प्रापर्टी डीलर के घर जाने वाली 11 सड़कें सील कर दी गई हैं। जिले में अब 18 हॉट स्पॉट क्षेत्र हो गए हैं। इन सबके बीच उर्सला अस्पताल में रैपिड टेस्ट शुरू हो गए हैं।

राेशन नगर के प्रॉपर्टी डीलर की मृत्यु के बाद मंगलवार को इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। सील गलियों मैं हर किसी की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।

उर्सला में होंगे रैपिड टेस्ट
सीएमओ डॉ. एके शुक्ल ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही हैं। लोगों की स्क्रीनिंग और टेस्ट किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उर्सला में रैपिड टेस्ट की व्यवस्था शुरू हो गई है. जिन्हें आवश्यकता होगी, उनके रैपिड टेस्ट उर्सला में कराए जाएंगे। इसके अलावा हॉटस्पॉट में भी लगातार निगाह रखी जा रही है,यहां भी लोगों के टेस्ट किये जा रहे हैं। 
कई जगह की गई जांच
कोरोना वायरस का संक्रमण जांचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कई जगह जांच की। बिधनू,,मझावन समेत अन्य जगहों पर मदरसे, मस्जिद आदि कई जगहों पर बच्चों से लेकर बच्चों का स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।