रेलवे सीटीएम ने पुलिस कर्मियों को कोरोना सुरक्षा किट देकर बढ़ाया मनोबल



—एसपी पश्चिम ने किट दिए जाने पर सीटीएम का किया आभार

कानपुर । कोरोना महामारी की जंग में कानपुर रेलवे प्रबंधन लगातार हर संभव मद्द करने में जुटा हुआ है। सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय की अगुवाई में रेलवे अफसर व कर्मचारियों ने सबसे पहले आपात स्थित से निपटने के लिए बोगियों में बेहतर आइसोलेशन वार्ड तैयार कराए और गुरुवार को इस लड़ाई में दिन—रात सड़कों पर रहकर लॉक डाउन का पालन कराने वाले पुलिस कर्मियों के लिए सुरक्षा किट उपलब्ध कराया।
पुलिस लाइन में आज रेलवे यातायात प्रबंधक (सीटीएम) हिमांशु शेखर विभागीय अफसरों के साथ पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ अनिल कुमार के जरिए कोरोना की लड़ाई में सड़कों पर डटकर मुकाबला कर रहे पुलिस कर्मियों (योद्धाओं) के लिए छह सौ प्रोटेक्टिव कोट, सौ पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन एक्यूमेंट) किट, छह सौ वाइट सनग्लासेस सहित सेनेटाइजर, मॉस्क व ग्लब्स बांटें। उन्होंने पुलिस योद्धाओं (कोरोना फाइटर्स) को लेकर कहा कि यह लड़ाई जहां लोग घरों में रहकर कर रहे हैं, वहीं अपनी जान जोखिम में डाल कर सभी आवश्यक वस्तुओं को पुलिस कर्मी लोगों तक बखूबी पहुंचा रहे हैं। ऐसी जनपद ही नहीं देश भर के पुलिस कर्मियों व अफसरों को मैं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आवश्यक वस्तुओं लेने का पालन किए जाने की अपील की। पुलिस कर्मियों व स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन व शासन की मद्द से हम कोरोना से फैली महामारी की जंग जरुर जीतेंगे।
एसपी पश्चिम डॉ अनिल कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से पुलिस कर्मियों के लिए जो यह किट व अन्य वस्तुओं प्रदान की हैं उसके लिए पुलिस प्रशासन रेलवे सीटीएम हिमांशु शेखर का आभार प्रकट करते हैं। वहीं पुलिस कर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिए मिली किट दिए जाने पर उनकी प्रशंसा की।