कानपुर,एक ओर जहां लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं वहीं दूसरी और उन्हें अपनी रोजी-रोटी की चिंता सता रही है ऐसे मुश्किल हालात में रोज कमाने खाने वाले खासतौर पर वे महिलाएं जो स्वयं परिवार की मुखिया है अपने परिवार के भरण-पोषण को लेकर काफी चिंतित है !कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल" महिला इकाई ऐसी महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से "दैनिक घरेलू उत्पाद" खासतौर पर 'पूजा-घर' और 'रसोई' में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं एवं सामग्री को तैयार करने की सलाह एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रही है जिससे कि वे महिलाएं अपने अपने घरों में रहकर ही ससम्मान काम कर सकें !इन महिलाओं द्वारा तैयार की गई वस्तुओं एवं सामग्री को संगठन के पदाधिकारी और सदस्य अपने घर एवं प्रतिष्ठान में प्रयोग हेतु क्रय करेंगे जिससे कि इन महिलाओं को चार पैसे की आवक होगी ! महिला इकाई अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता के अनुसार इन जटिल हालातों के चलते यदि लॉकडाउन की अवधि और बढ़ाई जाती है तो संगठन जल्द ही अपनी ओर से एक मोबाइल नंबर जारी कर महिलाओं द्वारा तैयार इस सामग्री को होम डिलीवरी के माध्यम से घर-घर पहुंचाने का काम करेगा। ।
रंग लाएगी महिला व्यापारियों की पहल