रमजानुल मुबारक का चांद देखने का करें आयोजन

कानपुर 23 अप्रैल। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्ल. नया चांद देखकर दुआ करते थे। लिहाजा हमें और आपको भी चाहिये कि नया चांद देखकर चांद देखने वाली दुआ पढ़ें ताकि पूरे महीने कोरोना समेत दीगर वबा से महफूज रहें। यह जानकारी आल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह, गद्दियाना ने देते हुये बताया कि रमजानुल मुकद्दस में कुछ मसाइल रोजे के हालत में ऐसे आ जाते हैं जिनका जवाब रोजेदारों को फौरन चाहिये होता है, ऐसे रोजेदारों के लिये आल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल ने ‘माहे-स्याम’ हेल्प लाइन शुरू कर दी है। जिसमें शहर के मुफ्ती व मौलाना हजरत से तुरन्त सम्पर्क स्थापित करके कुरान व हदीस की रोशनी में सही व इत्मीनान बक्श जवाब हासिल किया जा सकता है।
मुफ्ती व मौलाना हजरात रोजा, नमाज, तरावीह, शबेकद्र, ऐतिकाफ, तिलावते कुरान पाक के अलावा किसी भी तरह के मसले के लिये निम्नलिखित मुफ्ती व मौलानाओं से मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आल इण्डिया गरीब नमाज कौन्सिल माहे स्याम हेल्प लाइन
मुफ्ती मोहम्मद अहमद अशरफी, मुफ्ती-ए-आजम कानपुर 9336509557
मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी 9415064822
मौलाना मोहम्मद महताब आलम कादरी मिस्बाही 9044890301
मौलाना नजमउद्दीन कादरी मिस्बाही 9956681752
मौलाना परवेज अख्तर अलीमी 9616780275
मौलाना फतह मोहम्मद कादरी 9918332871
मौलाना मो. सुहैब मिस्बाही 9793174418
मौलाना गुलाम हसन कादरी 7897581967
मौलाना जुनैद मिस्बाही 9140520832
मोहम्मद शाह आजम बरकाती 9369777701
मास्टर इकबाल अहमद कादरी 8528840240