रमजान में करें, लाकडाउन का पालन

  • इफ्तार - सहरी के साथ तरावी घर  पर ही पढ़े



कानपुर, देश के लोगों को सुरक्षित रखने का एक मात्र यही विकल्प है, वैश्विक महामारी कोराना के खिलाफ जंग में मुस्लिम समुदाये के लोगों को कंधा से कंधा मिलाकर चलना चाहिए, मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं को देश के मुसलमानों को लाकडाउन का पूरी शिद्दत से पालन करने की अपील करनी चाहिए, यह बात एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने आम जनमानस को जागरूक करते हुए कही, उन्होंने यह भी कहा कि रमजान का पवित्र महीने की शुरुआत होने जा रही है, अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पांचों वक्त की नमाज के साथ रात की विशेष नमाज को घरों में करें, रोजा अफ्तार व मेल मिलाप वाले कार्यक्रम पर पाबंदी रखें, अधिक से अधिक कुरान पढ़े व अल्लाह की इबादत करें। कोराना वायरस एक से दूसरे में बहुत तेजी से फैलता है, रमजान के महीने में कोरोना वायरस की जंग लड़ने वाले कर्मयोगी डाक्टरों, नर्स, पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के साथ-साथ सलामती के लिए दुआ करनी चाहिए। रमज़ान के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों को जागरूक करने के जरूरत है, अगर जान है तो जहान है। आज भारत देश में कोराना वायरस की जंग हम सबको मिलकर लड़नी है। सोशल डिस्टेन्ट का जरूर पालन करना है। हर व्यक्ति सोशल डिसटेस के नियमों का स्वंम पालन करे व दूसरो को जागरूक भी प्रेरित करें।

तीन माह तक व्यापार बुरी तरह प्रभावित रहेगा, इस दौरान बिजली के बिल का सरचार्ज माफ कर देना चाहिए। एंटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम बहुत ही गरीब परिवार को एक माह का राशन सामाग्री उपलब्ध कराने का कार्य भी लगातार कर रही है। हम सबको मिलकर कोराना की जंग लड़ कर जीतने के लिए एक जुटता का परिचय देना होगा।