रमजान माह को लेकर शहर काजी ने की बैठक

कानपुर । शहर काजी मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने आने वाला रमजान माह को लेकर बैठक कर चर्चा की । ज्ञात हो कि इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण पर्व में शामिल रमजान माह कुछ दिनों के बाद से शुरू होने वाला है । जिसमें पूरे महा इस्लाम धर्म के मानने वाले रोजे रखते हैं ,तरावी पढ़ते हैं, शहरी और अफतार करते हैं ,शहर काजी नूरी ने बताया कि इस माह को लेकर मुसलमानों में काफी बेचैनी है जैसा की लोगों में यह चर्चा चल रही थी कि 14 तारीख के बाद से लॉक डाउन में कुछ रियायत हो जाएगी और लोग अपने काम बा आसाहनी कर सकेंगे लेकन भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्थिति साफ कर दी है । इसी को लेकर बैठक में यह तय किया गया है कि जल्दी कुछ बड़े उलेमा मुफ्ती व बुद्धिजीवियों की मीटिंग बुलाकर शरीयत की रोशनी में जो फैसला तय किया जाएगा उसी के तहत रमजान के ताल्लुक से आगे काम किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से शहर काजी आलम रजा नूरी, मुफ्ती हनीफ बरकाती, महबूब आलम खान ,कारी अब्दुल मुत्तलिब मुफ्ती ,रफी अहमद, मौलाना गुलाम मुस्तफा, रजवी मौलाना साकिब अदीब, कारी सगीर आलम ,इस्लाम खान ,आजाद मोहम्मद इसरार ,मैनेजर फैसल अकबर ,हाफिज दानिश ,मोहम्मद सरताज ,अल्ताफ आलम, मोहम्मद इरफान आदि लोग मौजूद रहे।