फील खाना थानाध्यक्ष ने लॉकडाउन का उलंघन करनें वालों को सिखाया सबक





कानपुर एक ऎसा शहर जहां लोग अभी भी करोंना महामारी को गम्भीरता से नही ले रहें। जिसका परिणाम बढते मरीजों के रूप में रोजाना देखने को मिल रहा है।
आज फीलखाना थानाध्यक्ष ने लॉक डाउन का उलंघन करनें वालों पर शख्ती दिखाते हुऐ पहले तो उठाबैठक करवाई तदुपरांत मास्क ना लगाये लोगों को मास्क देकर हिदायत देकर जाने दिया। थानाध्यक्ष ने सभी क्षेत्र वासियों को शख्त हिदायत दी के सभी घऱ पर रहें अन्यथा फीलखाना थाना आपकी भलाई के लियें आप पर शख्ती करनें को बाध्य होगा आज इसी कड़ी में सिरकी मोहाल क्षेत्र में बगैर मास्क लगाये एक युवक को पकड़ पहले तो उससे उठा बैठक करवाई फिर उसे मास्क गिफ्ट स्वरूप भेंट कर उठा बैठक के फायदे बताये कहा उठा बैठक करनें से सेहत दुरुस्त रहती है साथ ही उठा बैठक गलतियों का एहसास भी कराती है।थानाध्यक्ष ने कहा जो लोग लगातार लॉक डाउन का उलंघन करेंगे उनपर महामारी उलंघन का केस दर्जकर  कड़ी कार्यवाही की जायेगी।s