पत्रकार से अभद्रता मामले में लॉकडाउन के बाद थाना प्रभारी का नपना तय
- आईजी और डीएम ने लगायी फटकार, एसएसपी ने कार्रवाई की कही बात

कानपुर । कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे एक वरिष्ठ पत्रकार से नजीराबाद थाना प्रभारी ने अभद्रता कर दी। खाकी के नशे में चूर थाना प्रभारी ने कवरेज कर रहे पत्रकार की एक भी न सुनी। जिसको लेकर पत्रकारों ने आलाधिकारियों से अपनी बात रख आक्रोश जाहिर किया। जिस पर आईजी और डीएम ने थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि किसी भी पत्रकार के साथ ऐसी अभद्रता नहीं होनी चाहिये। वहीं एसएसपी ने डपट तो लगायी ही साथ ही यह भी कहा कि लॉकडाउन के बाद कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में यह तय है कि लॉकडाउन के बाद थाना प्रभारी पर गाज गिरेगी।

वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के खतरे को लेकर जहां लोग घरों पर अपने को कैद किये हुए हैं तो वहीं हर वक्त पत्रकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी साफ निर्देश दिया है कि किसी भी पत्रकार को चेकिंग के नाम पर परेशान न किया जाये। इसके बावजूद खाकी के नशे में चूर नजीराबाद थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी ने एक चैनल के वरिष्ठ पत्रकार की कार को चेकिंग के नाम पर रोक लिया। पत्रकार ने अपना परिचय पत्र दिखाते हुए बताया कि कवरेज करने जा रहा हूॅं, इस पर थाना प्रभारी ने एक न सुनी और अभद्रता शुरु कर दी। पत्रकार ने जब अधिकारियों से बात कराने को कहा तो और भड़क गया, साथ ही उसका मोबाइल छीन लिया। पत्रकार ने थाना प्रभारी को भांप लिया कि खाकी के नशे में चूर है और अपना किसी तरह से मोबाइल लेकर वहां से आगे बढ़ लिये। वरिष्ठ पत्रकार के साथ हुई अभद्रता को लेकर पत्रकारों में अक्रोश व्याप्त हो गया और कानपुर प्रेस क्लब जाकर पदाधिकारियों को मामले को अवगत कराया गया। इसके बाद पदाधिकारी और पीड़ित पत्रकार जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी, आईजी मोहित अग्रवाल और एसएसपी/डीआईजी अनंत देव मिलकर अपनी पीड़ा को बयां किये। इस पर जिलाधिकारी और आईजी ने थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगायी और साथ ही कहा कि किसी भी पत्रकार के साथ दोबारा ऐसी घटना सामने आयी तो क्षम्य नहीं होगा। जिलाधिकारी ने यह भी जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थों को निर्देश करें कि किसी भी पत्रकार के साथ अभद्रता जैसे मामले सामने नहीं आने चाहिये। एसएसपी ने भी थाना प्रभारी को जमकर डपट लगायी और साथ ही यह भी कहा कि लॉकडाउन के बाद कार्रवाई के लिए तैयार रहना। जिससे सुनिश्चित है कि लॉकडाउन के बाद नजीराबाद थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी लाइन हाजिर हो सकते हैं। एसएसपी ने यह भी निर्देश दिया कि कोई भी एसपीओ और सिविल डिफेंस के लोग पत्रकारों को चेकिंग के नाम पर नहीं रोकेगा। ऐसा करते पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेयी, मोहित वर्मा, चंदन जायसवाल, इब्ने हसन जैदी आदि पत्रकार मौजूद रहें।