नि:शुल्क खाद्यान्न योजनान्तर्गत कोविड-19 के नियमानुसार प्रातःकाल (डोर टू डोर)  आवेदन प्राप्त किये 

कानपुर, युवा सामाजिक संगठन द्वारा आज उ०प्र० शासन व  जिलाधिकारी महोदय कानपुर नगर की अनुशंसा (दि०-1/4/2020) के अनुसार कोविड-19 महामारी में निर्धन एवं पात्र गृहस्थी के आवेदकों को दिये जा रहे निशुल्क खाद्यान्न योजनान्तर्गत फजलगंज क्षेत्र के गडरियन पुरवा में अत्यंत गरीब व निर्धन परिवारों के राशन कार्ड ना होने की जानकारी प्राप्त होने पर कोविड-19 के नियमानुसार सामाजिक दूरी का अनुपालन कर प्रातःकाल (डोर टू डोर) जाकर उनसे आवेदन प्राप्त किये गये इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि हमने कई बार राशन कार्ड हेतु आवेदन किये परन्तु हमारे कार्ड आजतक जारी नहीं किये गये जिस कारण हमें गरीब होने के पश्चात किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता हमारे घरों में खाद्यान्न की अति आवश्यकता है इस क्रम में संगठन द्वारा कई लोगों के आवेदन पत्रों को आवश्यक अर्हतायें पूरी करते हुए सम्बन्धित विभाग को आनलाइन आवेदन पत्र अंतरित किये गये संगठन के अध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ महासचिव चन्दन गुप्ता विनय कुमार मोहित कुमार आदि रहे।