नगर निगम की सक्रियता से उजागर हुआ कोरोना पॉजिटिव तीसरा मृतक

- हॉट स्पॉट क्षेत्र का रहने वाला था मृतक, उर्सला अस्पताल में हुई थी मौत
- नगर निगम के कर्मचारियों ने ली थी जानकारी, घाट पर मचा था हड़कंप
- नगर निगम के कर्मियों ने डीएम को दी थी जानकारी, लिया गया था सैंपल

कानपु । जनपद में कोरोना पॉजिटिव और संक्रमित लोगों की लगातार संख्या बढ़ रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रखे हुए है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से एक ऐसी चूक हुई थी जो आने वाले दिनों में लोगों के लिए घातक साबित हो सकती थी। हुआ यूं कि हॉट स्पॉट इलाके में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी भी थी पर उसका सैंपल नहीं लिया गया। गनीमत रही नगर निगम के कर्मियों की जिन्होंने घाट पर जानकारी होते ही जिलाधिकारी को अवगत करा दिया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घाट पर ही मृतक सहित 30 लोगों का सैंपल लिया। इसी सैंपल के आधार पर गुरुवार को उजागर हो सका कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि अगर नगर निगम के कर्मी सक्रियता न दिखाते तो अंतिम संस्कार के बाद कभी उजागर न हो पाता कि मृतक कोराना ग्रसित था और बहुत लोगों के लिए घातक साबित हो जाता।
शहर का कुली बाजार इलाका हॉट स्पॉट घोषित है और यहां से अब तक 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग यहां पर पैनी नजर रखे हुए है। यहां के एक कारोबारी की मंगलवार को तबीयत खराब हुई थी और परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल उर्सला पहुंचे थे। कारोबारी सांस का मरीज था और उसका पहले से ही इलाज चल रहा था। अस्पताल में डाक्टरों ने कोरोना के लक्षण बताये और भर्ती कर लिया। इसी बीच देर रात कारोबारी की मौत हो गयी तो अस्पताल ने बिना विभाग को सूचना दिये शव परिजनों को सौंप दिया। बुधवार को परिजन अंतिम संस्कार के लिए घाट पर शव लेकर पहुंचे तो वहां पर मौजूद नगर निगम के कर्मचारियों ने मौत का कारण पूछा, जिस पर परिजनों ने पूरी बात बतायी। इस पर घाट में हड़कंप मच गया। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने फौरन जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी को जानकारी दी। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को कड़ी फटकार लगायी और साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि शव को अभी अंतिम संस्कार न होने पाये। जिलाधिकारी की फटकार के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग ने फौरन घाट पर टीम भेजी। यहां पर टीम ने मृतक कारोबारी सहित 30 परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। इसके बाद परिजनों ने इलेक्ट्रानिक मशीन से कारोबारी का दाह संस्कार कराया। गुरुवार को जब इस मृतक की जांच रिपोर्ट आयी तो उसमें कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। कोरोना की पुष्टि की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी और सभी जिम्मेदार इस गलती को लेकर अंदरखाने अफसोस करते रहे कि काश अगर उसका अंतिम संस्कार हो जाता तो विभाग की बहुत बड़ी भूल साबित होती। हालांकि ऑन रिकार्ड बोलने से सभी कतराते रहे पर चर्चा का विषय दिनभर बना रहा। वहीं नगर निगम के कर्मचारी इस बात से खुश हैं कि हमें जो जानकारी मिली उसको एक आम व्यक्ति के भांति जिलाधिकारी को पहुंचायी और उजागर हो सका कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था। रिपोर्ट आने से अब बहुत से लोगों की जान खतरे में नहीं पड़ेगी।  

सीएमओ का कहना
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि फिलहाल मृतक की जांच रिपोर्ट आयी है और वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मृतक के साथ उनके 29 परिजनों के सैंपल लिये गये थे, जिनकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। बताया कि फिलहाल सभी परिजनों को क्वारंटाइन में रखा गया है और इसके साथ ही कारोबारी के घर सहित आस-पास के इलाके को सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि इस बात की जानकारी की जा रही है कि मृतक का किन-किन लोगों के साथ उठना बैठना था और कहां-कहां गया था। जानकारी मिलते ही ऐसे सभी लोगों की जांच करायी जाएगी।n