मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने मास्क बांटे व क्षेत्र को कराया सैनिटाइज़



       

कानपुर 02 अप्रैल कानपुर नगर मे राशन दुकानों में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जुट रही है मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम ने राशनदुकानों मे उपभोक्ताओं की भीड़ को 1.5 मीटर की दूरी पर लाइन लगवाई, राशन के लिए अँगूठा लगवाने से पहले व बाद मे हाथों को साबुन से धुलवाया व राशन उपभोक्ताओं को मास्क बांटकर उनको मास्क लगवाया कोरोना के बचाव के बारे मे बताया साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम द्वारा वार्डों की गलियों-गलियों तक सैनिटाइज़र कराया। 

ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि मोहम्मदी यूथ ग्रुप कोरोना से बचाव करने व लाकडाउन का पालन करने के लिए जागरुकता के कार्य शहर के अलग-अलग क्षेत्रो मे चला रहा है शहर की गंदगी दूर करने पूरे शहर को सैनिटाइज़र करने मे हो रही लापरवाही के बारे में नगर आयुक्त नगर निगम व राशन वितरण मे आ रही दुश्वारियों के बारे मे जिलापूर्ति अधिकारी व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों से मोबाईल से वार्ता कर परेशानियों व समस्याओं को दूर करने को कहा।

गरीबो, मज़दूरो, बेसहारों की मदद के लिए ग्रुप से जुड़े लोग 22 मार्च से कानपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों मे राशन, भोजन सब्जियों को बांटने मे अपने-अपने निजी वाहनों से उनकी सहायता का कार्य लगातार कर रहे है व प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक भरण पोषण योजना के अन्तर्गत दैनिक जीवन यापन करने वाले पटरी दुकानदार/ रिक्शा/इक्का/तांगा चालक टैम्पो/आटो/ई रिक्शा चालक/दैनिक दिहाड़ी मज़दूर में पल्लेदारी करने वाले/ठेलिया चलाने वालो के आवेदन फार्म भरवाकर जमा कराए जिसमे उन्हे 1000 रु० की मदद मिल सके, पुलिस का भी लाकडाउन का पालन कराने में पुलिस सहयोग ग्रुप की टीम बखूबी अंजाम दे रही है। अल्लाह से यही दुआ है कि हमारे प्यारे मुल्क से कोरोना वायरस जल्द से जल्द पूरी तरह खत्म हो। कानपुर जिला प्रशासन कानपुर शहर के लोगो को परिवार की तरह सहयोग कर रहा है।

ग्रुप की टीम मे इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आसिफ खान, जमालुद्दीन, मोहम्मद शाबान, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, फाज़िल चिश्ती, शेरज़मा अंसारी, आज़म महमूद, फहीम नियाज़ी, तौफीक रेनू, फिरोज़ अहमद, मोहम्मद मुबश्शीर, मोहम्मद अज़हर आदि लोग थे।