कानपुर । लॉक डाउन के कारण गरीबों और मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं और भरपेट भोजन मुहैया कराने के लिए हर कोई जुट गया है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कई टीमें बनाकर रोजाना भोजन वितरण किया जाता है। इस भोजन वितरण कार्यक्रम में मेयर प्रमिला पांडेय भी एलएमएल फैक्ट्री के पीछे स्थित नंदी गौशाला पहुंची। जहां उन्होंने लगभग सौ परिवारों को दूध, ब्रेड, पूड़ी, सब्जी, साबुन, बिस्कुट सहित दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की।
मेयर ने गरीबों और मजदूरों को भोजन वितरण किया